/mayapuri/media/post_banners/aa45de7a77c08b645b213f9e98c94258b3f36ec31dc993c88f443c5ed28627ae.jpg)
वर्ष की बहुत प्रतीक्षा और प्रत्याशित फैशन शो 'इंडिया कॉउचर वीक 2017' कल कल समाप्त हो गया। यह वास्तव में एक स्टार-स्टड प्रफैर था जैसे की हर साल होता है शो के लुभावनी डिजाइन और दृश्यों को सभी डिज़ाइनर ने अपने अपने स्टाइल में दिखाया है। डिज़ाइनर ने अपने सर्वश्रेष्ठ डिजाईन लेटेस्ट फैशन को शो किया है। डिज़ाइनर के ड्रेसज़ को चार-चांद लगाया बॉलीवुड के सितारों ने। इंडिया कॉउचर वीक 2017 फैशन शो के रैंप पर उतरा पूरा बॉलीवुड जिसमें इस फैशन शो के शो स्टॉपर बने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट. इस फैशन शो की वेडिंग थीम रखी गयी। उन्होंने इस फैशन शो में फैशन इंडस्ट्री के गुणवान फैशन डिज़ाइनर ‘मनीष मल्होत्रा’ के डिजाईन किये वेडिंग अटायर पहना।
‘शिल्पा शेट्टी’ ने मोनिसा जैइसिंग ने फूफ आस्तीन वाली एक साड़ी गाउन पहना जो बिलकुल उन पर सूट कर रहा था।
‘आथिया शेट्टी’ ने श्यामल और भूमिक की डिजाईन को प्रस्तुत किया.
अंजु मोदी के वेडिंग लुक में ‘दीया मिर्जा’ ने सबका दिल चुरा लिया। इस लहंगे में वो बिलकुल एक राजसी की तरह दिख रही थी.
‘अदिति राव हैदरी’ ने गौरव गुप्ता की डिजाईन को प्रस्तुत किया। रीना ढाका के सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक पोशाक में हुमा बेहद खुबसूरत लग रही थी
‘भूमि पेडणेकर’ ने रिनू टंडन के डिजाईन कढ़ाई किया ब्लू कलर की ड्रेस को प्रस्तुत किया जो काफी रॉयल लग रहा था।
रोहित बाल डिज़ाइनर दुनिया के राजा हैं यह तो ‘अर्जुन रामपाल’ के डिज़ाइनर ड्रेस से ही साबित हो गया.
‘दिशा पटानी’ ने भी मानव गंगवानी के फ्रिंज ब्लाउज और लहंगे को बेहद शानदार कैरी किया।