Advertisment

रणवीर, जाह्नवी और अनिल एक साथ के साथ रैंप पर जलवे बिखेरे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रणवीर, जाह्नवी और अनिल एक साथ  के साथ रैंप पर जलवे बिखेरे

बॉलीवुड ऐक्टर अनिल कपूर और जान्ह्वी कपूर ने लैक्मे फैशन वीक के चौथे और आखिरी दिन स्टेज पर ग्लैमरस अंदाज से सारी लाइमलाइट चुरा ली। इस दौरान जान्ह्वी कपूर ब्लैक कलर की ड्रेस में रैंप पर उतरीं। इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, इस दौरान अनिल कपूर ने फैशन डिजाइनर राघवेंद्र राठौर के लिए रैंप वॉक किया। ब्लैक आउटफिट में अनिल कपूर बेहद रॉयल और हैंडसम लग रहे थे। अनिल कपूर के रैंप वॉक के दौरान एक मजेदार बात ये हुई कि रैंपवॉक के दौरान जैसे ही अनिल कपूर की नजरें ऑडियंस के बीच बैठे रणवीर सिंह पर पड़ीं,

तो उन्हें देखते ही बीच में वो रुक गए और एक दूसरे को फनी एक्सप्रेशन देने लगे और फिर आगे बढ़े। इतना ही नहीं, वापस लौटते हुए अनिल कपूर रैंप पर ही रणवीर सिंह के साथ डांस करने लगे। वहां बैठे लोगों ने उनकी इस मस्ती को खूब एन्जॉय किया। बता दें, कि लैक्मे पैशन वीक में पहली बार जान्ह्वी ने अपने चाचा अनिल के साथ रैंप पर जलवे बिखेरे। दोनों को रणवीर सिंह ने भी ज्वाइन किया। पहली बार रणवीर सिंह और जान्ह्वी कपूर साथ में इस अंदाज में दिखाई दिए हैँ। दोनों को साथ में देखने के बाद ये बात को साफ जाहिर है कि ये जोड़ी फिल्मी पर्दे पर भी काफी जबरदस्त साबित होगी।

रणवीर, जाह्नवी और अनिल एक साथ  के साथ रैंप पर जलवे बिखेरे Ranveer Singh, Jahnvi Kapoor, Anil Kapoorरणवीर, जाह्नवी और अनिल एक साथ  के साथ रैंप पर जलवे बिखेरे Model walks the rampरणवीर, जाह्नवी और अनिल एक साथ  के साथ रैंप पर जलवे बिखेरे Model walks the rampरणवीर, जाह्नवी और अनिल एक साथ  के साथ रैंप पर जलवे बिखेरे Anil Kapoorरणवीर, जाह्नवी और अनिल एक साथ  के साथ रैंप पर जलवे बिखेरे Janhvi Kapoor

Advertisment
Latest Stories