/mayapuri/media/post_banners/a221cf244653103cc5aa25b9dc9be959bb196a8b9149a7b96bab10b32e84e71a.jpg)
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर 15 दिसंबर से छोटे परदे पर लौट रहे हैं और धमाका करने को तैयार है. लेकिन दिलचस्प यह है कि हाल ही में दीपिका के साथ विवाह बंधन में बंधे रणवीर सिंह सुनील ग्रोवर के साथ बाथ टब में नजर आए. जी हां, यह एकदम सही है. रणवीर सिंह अपने हनीमून को छोड़ सुनील ग्रोवर के साथ मस्ती करते नजर आए. इसकी वजह बहुत ही दिलचस्प है.
'रणवीर सिंह सिम्बा को कानपुर वाले खुरानाज पर प्रमोट करते हुए अपना हनीमून का समय गुजार रहे हैं
रणवीर सिंह सुनील ग्रोवर कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज लेकर आ रहे हैं. डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी जैसे लोकप्रिय किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर 'कानपुर वाले खुरानाज में जीजाजी के किरदार में दिखेंगे और जीजाजी कतई शरीफ नहीं हैं. सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है और लिखा हैः 'रणवीर सिंह सिम्बा को कानपुर वाले खुरानाज पर प्रमोट करते हुए अपना हनीमून का समय गुजार रहे हैं. एक हफ्ता ही बचा है.
कानपुर वाले खुरानाज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील ग्रोवर अलाउद्दीन खिलजी बने हुए हैं तो रणवीर सिंह मलिक काफूर का किरदार निभा रहे हैं. दोनों इस वीडियो में जमकर मस्ती कर रहे हैं. रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी 'कानपुर वाले खुरानाज' के सेट पर अपनी फिल्म 'सिम्बा' को प्रमोट करने पहुंचे थे. सुनील ग्रोवर ने रणवीर सिंह के साथ जमकर मस्ती की और 'बिन्ते दिल' सॉन्ग पर दोनों की केमिस्ट्री तो देखने वाली थी. इस तरह सुनील ग्रोवर छोटे परदे पर फिर बड़ा तहलका करने आ रहे हैं
/mayapuri/media/post_attachments/7a6d3e166a5d9061d256a487b44f431ac6f120baad46225997f75eeb0cd0d4a5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b15e98fdf7ef8ddacd4a17264ba80a011a9d043c7926e2b4fd5bf998ac778872.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ae3ab159e087e6425b715e5cad4cb2972e11f858a2230d5f55c51fb5ce183aa0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/07eb759b4a0a3b901b08dcbd4327faafabc892f99d81b3b62b0c9834dd831895.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cb6a13e3397175ee7aacb2882d85c8259f8f52e768ebb0f9d632260cedbcf3d3.jpg)