/mayapuri/media/post_banners/fd72077f30f4a7c936b730214a87bc61ac25dd725e60f2ae629ef65bbc087071.jpg)
बॉलीवुड के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स एक बार फिर लौट रहे हैं। इस साल यह अवॉर्ड शो 23 मार्च 2019 को मुंबई के जियो गार्डन में आयोजित किया जाएगा। हमेशा की तरह इस बार के 64वें विमल फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 में भी एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज देखने को मिलेगा। रणवीर सिंह को इस बार के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का शोस्टॉपर बनाया गया है।
सोमवार को मीडिया के सामने की फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 घोषणा की गई। इस दौरान रणवीर सिंह, फिल्मफेयर के एडिटर जितेश पिल्लई, विमल ग्रुप के मार्केटिंग हेड अनिल वर्मा, वायकॉम 18 से नीना एलावुर जयपुरिया और वर्ल्ड वाइड मीडिया के सीईओ दीपक लांबा मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि इस बार का फिल्मफेयर काफी धमाकेदार होगा। उनसे जब जितेश पिल्लई ने सवाल किया कि क्या वह भी फंक्शन में लाइव परफॉर्मेंस देंगे, इस पर ऐक्टर ने कहा 'मुझे नहीं पता। मैं परफॉर्म करने के दौरान खो जाता हूं। मैं एक एंटरटेनर बना रहना चाहता हूं। जब आप लाइव परफॉर्मेंस देते हैं उस समय जो आप महसूस करते हैं वह कहीं और महसूस नहीं किया जा सकता।'
/mayapuri/media/post_attachments/edc3a73d0927079122717e03ece8f31cc2548e743d152e11a10198cd5c4760ad.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/590996c3134cfca839f69719bf34a5b2d02e1640e82cb73bc0775c85fa8db2cf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a39a4311009f0bff15bc66c027a3902ffd1b021def6c3ab229157b17690712ec.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7e13d51ba76b7ed828147c5aa7a0e8e94b762eb39d48951adf4174e07864528f.jpg)