/mayapuri/media/post_banners/191e643df4b28b3daa1a770fffc9be24a8116418fcb6bf241967005f5a9b8781.jpg)
‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘नच बलिये-8’ इन रिएलिटी शो और रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में दिखे अभिनेता सिद्धार्थ जाधव इस वक्त रोहित शेट्टी की 'सिंबा' फिल्म भी कर रहें हैं। इस फिल्म के सेट पर हाल ही में रोहित शेट्टी-रणवीर सिंह और फिल्म के तमाम कलाकारों ने सिद्धार्थ जाधव का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया।
फिल्म के सेट पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ जाधव काफी मिलनसार और मस्तीखोर स्वभाव के हैं। इसी वजह से उनकी रणवीर सिंह के साथ अच्छी बॉन्डिंग हुई। यही नही रोहित भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसीलिए उनकी फिल्मों में सिद्धार्थ दिखाई देते हैं। सेट पर रहें स्पॉट दादा से लेकर निर्माता तक हर किसी के साथ सिद्धार्थ की दोस्ती हैं। इसीलिए तो उनका जन्मदिन खास तरीके से मनाया गया। पटाखों के साथ जन्मदिन का जश्न हुआ।
अभिनेता सिद्धार्थ जाधव कहते हैं, “रोहित सर, रणवीर सिंह और पूरे स्टारकास्ट का मैं आभारी हूँ की, सबने इतने बेहतरीन तरीके से मेरा जन्मदिन मनाया। मैं 13 साल की उम्र से काम कर रहा हूँ। लेकिन मेरा कोई भी जन्मदिन इतना यादगार कभी न था। इस प्यार और सम्मान के लिए सबका शुक्रिया। ”
Ranveer Singh, Siddharth Jadhav
Ranveer Singh, Siddharth Jadhav, Rohit Shetty
Ranveer Singh, Siddharth Jadhav, Rohit Shetty
Ranveer Singh, Siddharth Jadhav, Rohit Shetty
Ranveer Singh, Siddharth Jadhav, Rohit Shetty
Ranveer Singh, Siddharth Jadhav, Rohit Shetty
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)