Advertisment

मुंबई में रश्मि शर्मा ने दो नई मीडिया कंपनी ‘MUM48’ और ‘AKB48’ घोषणा की

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में रश्मि शर्मा ने दो नई मीडिया कंपनी ‘MUM48’ और ‘AKB48’ घोषणा की

बीते रोज़ मुंबई में रश्मि शर्मा ने दो नई मीडिया कंपनी ‘MUM48’ और ‘AKB48’ घोषणा की उन्होंने रश्मि राज़ मीडिया प्राइवेट नामक एक नई मीडिया कंपनी लॉन्च की है। साथ ही उन्होंने ‘MUM48’ नामक ‘AKB48’ के साथ अपना पहला सहयोग भी घोषित किया है। AKB48 टोक्यो की एक जापानी आइडल गर्ल समूह हैं और चीन, जापान, इंडोनेशिया में भी इसका सिस्टर ग्रुप हैं और अब यह ग्रुप भारत में भी रुचि दिखा रहा है। इस घोषणा में टेलीविज़न की तमाम हस्तियां जैसे रश्मि शर्मा, पति पवन कुमार, शिल्पा शिंदे, सुदीप साहिर और पत्नी, धीरज धूपर और विनी अरोड़ा, कृति केलकर, शरद केलकर, कामया पंजाबी, ग्रेसी सिंह, ज्योत्स्ना चंदोला, जिया मानेक, वंदना पाठक, कनिका महेश्वरी, सोनिका हांडा, मृणाल कुलकर्णी, जयति भाटिया, शिल्पा शिरोड़कर, हेल्ली शाह, दीपिका नागपाल और देबोलिना शामिल हुई

publive-image Rashmi Sharma and husband Pawan Kumar, Shilpa Shindepublive-image Sudeep Sahir and wife, Dheeraj Dhoopar and Vinny Arorapublive-image Giaa Manekpublive-image Gracy Singhpublive-image Helly Shahpublive-image Kamya Punjabipublive-image Kirti and Sharad Kelkar
Advertisment
Latest Stories