Advertisment

लॉन्च हुआ नया कुकिंग रियलिटी शो "रसोई की जंग मम्मियों के संग"

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लॉन्च हुआ नया कुकिंग रियलिटी शो "रसोई की जंग मम्मियों के संग"

खाना हर किसी को अपने स्वाद से खुश कर सकता हैं और जब यही खाना माँ के हाथ का बना हो तो क्या कहना? खाने पर आधारित कलर्स चैनल सेलिब्रिटीज के साथ एक शो 'रसोई की जंग मम्मियों के संग' को लेकर आ रहा है. इस शो में खाना बनाना, प्रतियोगिता और परिवार की गतिशील होगी. इस शो में सेलिब्रिटीज अपनी माँ के साथ मिलकर एक दूसरे से बेहतरीन खाना बनाने की प्रतियोगिता करेंगे. इस शो में करिश्मा तन्ना, रेशमी देसाई, अली असगर, शाल्मली खोलगडे हिस्सा ले रहे है. इस शो के जज सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार होंगे. इस शो के बारे में बताते हुए वायाकॉम १८ के सी ओ ओ राज नायक ने बताया, 'भारत का पहला प्यार खाना है. हमारे देश में हर जश्न बिना खाने के पूरा नहीं होता और जब इसमें माँ के हाथों का प्यार मिला हो, तो उससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता.

यह शो दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट से भरा होगा. इसमें खाना, सेलिब्रिटीज और उनकी माँ होंगी.' यह शो हर रविवार १ बजे दिखाया जायेगा. इस शो को ऋत्विक धनजानी होस्ट करेंगे और हर एपिसोड में दो सेलिब्रिटी एक दूसरे से खाना बनाने की प्रतियोगिता करेंगे जिसमे उनकी माँ उनका साथ देंगी. शो में शेफ रणवीर बरार ब्लाइंड टास्ते करेंगे और उनको जिसका खाना पसंद आएगा वह विजेता होगा. फ़्रेमेंटले मीडिया की एमडी आराधना भोला ने बताया, 'हम कलर्स के साथ शो 'रसोई की जुंग मम्मियों के संग' द्वारा अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाकर खुश है. हमें उम्मीद है कि खास कांसेप्ट वाला यह शो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा.' वही कैपिटल फूड्स के एमडी अजय गुप्ता ने बताया, 'चिंग हमेशा नयेपन में विश्वास रखता है, बेशक वह हमारी देसी चाइनीज़ के फ़ूड प्रोडक्ट क्यों न हो, जिन्होंने माँ की ज़िन्दगी को आसान कर दिया है. '

publive-image Jay Soni, Ranveer Brar, Ragini Khanna, Kamini Khanna,,Ragini Khanna, Ritvik Dhanjani,publive-image Raj Nayakpublive-image Raj Nayakpublive-image Jay Soni, Ranveer Brar, Ritvik Dhanjani, Ragini Khannapublive-image Ragini Khanna, Kamini Khannapublive-image Ranveer Brar, Ritvik Dhanjanipublive-image Ritvik Dhanjanipublive-image Jay Soni, Ranveer Brar, Ragini Khanna, Kamini Khanna,,Ragini Khanna, Ritvik Dhanjani,publive-image Ragini Khannapublive-image Ragini Khanna, Kamini Khannapublive-image Ragini Khanna, Kamini Khannapublive-image Jay Sonipublive-image Jay Soni
Advertisment
Latest Stories