Advertisment

मुंबई में हुआ एच 2 फोटो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का उद्घाटन समारोह

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हुआ एच 2 फोटो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का उद्घाटन समारोह

बीते रोज़ मुंबई में एच 2 फोटो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ जिसमे डॉ.सरिता सुब्रमण्यम, डॉ पी.वी. सुब्रमण्यम, रविना टंडन, ग्रेसी सिंह, दार्शनिक डॉ. अनिल मुरारका, वास्तु और न्यूमेरोलॉजिस्ट बसंत आर रासवासिया, कविता वर्मा, आभा सिंह, पूनम सोनी द्वारा कई अन्य लोगों के बीच सम्मानित किया गया था। यह प्रदर्शनी 29 मई तक जहांगीर आर्ट गैलरी में होगी। अभिनेत्री रवीना टंडन 75 वन्यजीव फोटोग्राफरों के साथ वन्यजीवन से जुड़ी अपनी फोटोग्राफी प्रदर्शित करेंगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देना है।

अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, 'वन्यजीवन मेरा जुनून है और कैमरे पर इसे कैप्चर करने के क्षण बेहद रोमांचक होते हैं। जंगल के लिए प्यार और हमारी खूबसूरत धरती पर जो कुछ भी है, जिसे इंसान धीरे-धीरे बर्बाद कर रहा है, उसे सुरक्षित रखने के लिए मैं प्रोजेक्ट एक्वेरियस जैसी पहल से जुड़ी हूं।' रवीना ने कहा, 'पर्यावरण संरक्षण इस समय की बड़ी जरूरत है क्योंकि बहुत-सी प्रजातियां पहले से ही विलुप्त हो चुकी हैं और मनुष्यों और जानवरों के बीच के संघर्ष में हम इन खूबसूरत पशुओं में से कई को खोने के कगार पर हैं।'

publive-image Raveena Tandon, Dr.Aneel Murarka and Basannt R Rasiwasiapublive-image Raveena Tandon, Dr.PV Subramaniam, Dr.Sarita Subramaniam and Jerryl Banaitpublive-image Vishwa Sahni, Sonu Gupta and Paramesh Paulpublive-image Dr.Aneel Murarka, Gracy Singh and Basannt R Rasiwasiapublive-image Dr.PV Subramaniam and Dr.Sarita Subramaniampublive-image Dr.PV Subramaniam, Dr.Sarita Subramaniam and Gracy Singhpublive-image Dr.Sarita Subramaniam and Raveena Tandonpublive-image Dr.Sarita Subramaniam, Dr.PV Subramaniam and Dr.Aneel Murarkapublive-image Dr.Sarita Subramaniam, Raveena Tandon and Dr.PV Subramaniampublive-image Jerryl Banait, Dr.PV Subramaniam, Dr.Sarita Subramaniam, Raveena Tandon, Kavitta Verma and Basannt R Rasiwasiapublive-image Kavitta Verma, Dr.PV Subramaniam, Dr.Aneel Murarka, Jerryl Banait, Raveena Tandon, Dr.Sarita Subramaniam, Gracy Singh and Basannt R Rasiwasiapublive-image Kavitta Verma, Poonam Soni, Abha Singh, Dr.Sarita Subramaniam, Dr.PV Subramaniam, Dr.Aneel Murarka and Basannt R Rasiwasia

Advertisment
Latest Stories