/mayapuri/media/post_banners/91d78b6b0b8db52906509f4448de9eedcc2da05ad787ab6e4838d3c3d17c4757.jpg)
भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन ने इस साल अपना जन्मदिन मुम्बई के दादर स्थित श्रीमती कमला देवी दादर स्कूल फ़ॉर ब्लाइंड में नेत्रहीन छात्राओं के साथ मनाया। 107 साल पुराने नेत्रहीन लड़कियों के इस स्कूल में रवि किशन ने ना सिर्फ बच्चियों को खाना खिलाया बल्कि उनके साथ घंटो वक्त बिताया। स्कूल की बच्चियां देख तो नही सकती थी लेकिन उन्होंने रवि किशन को खुद के सामने पा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने जन्मदिन का केक भी उन बच्चियों के साथ काटा। इस मौके पर स्थानीय विधायक कालिदास कोलम्बकर और समाजसेवक अभिनेता पप्पू यादव, प्रचारक उदय भगत भी मौजूद थे।
इस मौके पर रवि किशन ने बताया कि इस साल का जन्मदिन उनके लिए यादगार बन गया क्योंकि इस खूबसूरत दुनिया को देखने मे अक्षम लड़कियों ने जिस तरह प्यार दिया वह अतुलनीय है। इसके पूर्व जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया पर उनके लाखो फैन के अलावा राजनीतिक दिग्गजो ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। भोजपुरी फ़िल्म जगत से जुड़े लोगों ने भी रवि किशन को जन्मदिन की बधाई दी।
/mayapuri/media/post_attachments/93c0dc79fbb420b45e96996a117f36a638266479e9f3d50341f5c0b46fae74ee.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bcba8c88b2ddb5575dc7f82c62202e3cfa7abd37ffba95d9a281c05d95b4ea59.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/26ecab8b70c8d7152939ee8d526cb1306fe0101a6447953595319cbd65fe291e.jpg)