Advertisment

‘कॉमेडी दंगल’ में मस्ती करने पहुंचे रवि किशन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘कॉमेडी दंगल’ में मस्ती करने पहुंचे रवि किशन

भोजपुरी के मशहूर एक्टर रवि किशन बॉलीवुड में भी धमाका कर रहे है हाल ही में वो एंड टी।वी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी दंगल’ में पहुंचे जहाँ उन्होंने सबके साथ खूब मस्ती और डांस किया। रवि ने इस शो के सभी एक्ट्स का खूब मज़ा लिया साथ ही उन्होंने शो के सभी कंटेस्टेंटस को भोजपुरी में डायलॉग बोलना भी सिखाया। हर बार की तरह इस शो की जज भारती ने रवि किशन के साथ रोमांटिक डांस भी किया। अगर फिल्मों की बात की जाए तो रवि किशन हाल ही में लखनऊ सेंट्रल में नजर आने वाले है। जिसमे वह एक पॉलीटीशियन का किरदार निभा रहे है इसके इलावा रवि किशन जल्द जूली-2 में नजर आने वाले है।

publive-image Ravi kishanpublive-image Ravi kishan, Anu Malikpublive-image Ravi kishan, Anu Malikpublive-image Anu Malik, Bharti Singh, Ravi Kishan,publive-image Bharti Singh, Anu Malikpublive-image Ravi kishanpublive-image Bharti Singhpublive-image Bharti Singh, Shikha Singh, Ravi kishanpublive-image Bharti Singh, Shikha Singh, Ravi kishanpublive-image Ravi kishanpublive-image Ravi Kishan
Advertisment
Latest Stories