Advertisment

एमिली शाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया फिल्म जंगल क्राई का पहला पोस्टर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
एमिली शाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया फिल्म जंगल क्राई का पहला पोस्टर

अभय देओल और एमिली शाह जल्द रग्बी कोच रुद्राक्ष जेना बनी स्पोर्ट्स बायोपिक में नजर आएंगे फिल्म शब्बीर बॉक्सवाला और प्रशांत शाह द्वारा निर्मित होने वाली है। फिल्म पहले से पूरी हो चुकी है अब आखिरकार टीम ने कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म जंगल क्राई का पहला पोस्टर लॉन्च किया है।

अपने इंस्टाग्राम प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला को गणतंत्र दिवस के मौके पर जंगल क्राई का पहला लुक साझा किया। उन्होंने लिखा, यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के लिए 66 वां गणतंत्र दिवस है। हम फिल्म जंगल क्राई  की टीम आपको जल्द ही हमारे देश की जनजातीय किड्स की खेल के क्षेत्र में उपलब्धि के बारे में बताने के लिए गर्व कर रहे हैं, जो 2007 में इंग्लैंड में रग्बी जूनियर कप जीता था

एमिली शाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया फिल्म जंगल क्राई का पहला पोस्टर Emily Shahएमिली शाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया फिल्म जंगल क्राई का पहला पोस्टर Emily Shahएमिली शाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया फिल्म जंगल क्राई का पहला पोस्टर Emily Shahएमिली शाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया फिल्म जंगल क्राई का पहला पोस्टर Emily Shah, Prashant, Sagar Ballaryएमिली शाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया फिल्म जंगल क्राई का पहला पोस्टर Prashant Shah, Sagar Ballary and Emily Shahएमिली शाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया फिल्म जंगल क्राई का पहला पोस्टर Emily Shah

Advertisment
Latest Stories