Advertisment

'दिल की धड़कन' के चार गानों की रिकॉर्डिंग सम्पन्न

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'दिल की धड़कन' के चार गानों की रिकॉर्डिंग सम्पन्न
ओम साईं फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता संजय कुमार के द्वारा बनाई जा रही हिंदी फिल्म 'दिल की धड़कन' के लिए बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार दिलीप सेन ने आदर्श नगर,अंधेरी(मुम्बई) स्थित अपने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में पिछले दिनों पार्श्वगायिका रेखा राव, खुशबू जैन, फरहान साबरी और रविंद्र की आवाज़ में चार गीतों को रिकॉर्ड किया। इन गीतों को उमा शंकर मौर्या ने लिखा है।
Advertisment
publive-image
रिकॉर्डिंग के अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन ने कहा कि इस फिल्म का टाइटल बड़ा ही प्यारा है। जब निर्माता संजय कुमार ने इसकी कहानी मुझे सुनाई तो मैं बड़ा प्रभावित हुआ।  एक अरसे बाद मैं अपने पुराने अंदाज़ में इस फिल्म के सदाबहार गीतों के संगीत को मेलोडी गायब होते दौर में तैयार किया है।
publive-image
निर्माता संजय कुमार ने फिल्म की कहानी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पूरी तरह से एक ग्रामीण अंचल की प्रेम कहानी को प्रस्तुत करेगी। इसमें जात पात, ऊंच नीच के भेदभाव को दर्शाया जाएगा। हीरो हीरोइन के बचपन के प्यार का जवानी में क्या अंज़ाम होता है, यही पूरी फिल्म में देखने को मिलेगी। इस फिल्म के माध्यम से सामाजिक कुरीति के खिलाफ आवाज़ उठाया जाएगा। फिल्म के लिए कास्ट व क्रेडिट की चयन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात बहुत जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग बरखेड़ा कलां, पीलीभीत व यूपी के अन्य खूबसूरत लोकेशनों में शुरू की जाएगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
publive-image
Advertisment
Latest Stories