/mayapuri/media/post_banners/23a89979ce13e5a234ed7f7e28df3ec5516667db88762a34deb15cec3cfab1ee.jpg)
सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा पुरस्कृत निजी रेडियो नेटवर्क्स में से एक रैड एफएम ने अपने नए शो ‘इंडी हैं हम’ का लॉन्च किया। एक अनूठे प्लेटफॉर्म रैडइंडीज़ के तहत यह लॉन्च किया गया है, जो भारत में स्वतन्त्र कलाकारों को आगे बढ़ने एवं स्वतन्त्र संगीत को विकसित होने के लिए सहयोग प्रदान करता है। शो का लॉन्च मुंबई केहार्ड रॉक कैफ़े में लोकप्रिय गायक दर्शन रावल के द्वारा रैड एफएम टीम तथा संगीत जगत के गणमान्य दिग्गजों की मौजूदगी में किया गया।
संगीत के प्रति भारतीय युवाओं के बढ़ते उत्साह को ध्यान में रखते हुए यह शो युवाओं को भारतीय स्वतन्त्र संगीत का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा रैड एफएम एक स्पेशल वीकेंड शो‘इंडी हैं हम’ लेकर आए हैं, जिसकी मेजबानी दर्शन रावल करेंगे, यह शो तेज़ी से विकसित होते भारतीय स्वतन्त्र संगीत उद्योग की क्षमता को उजागर करेगा। इसका हर एपिसोड एकइंडी म्युज़िक कलाकार को लेकर आएगा, जिसने अपने बलबूते पर लोकप्रियता हासिल कर भारतीय युवाओं के दिलों में खास जगह बना ली है। यह शो नए संगीतज्ञों को भी अपनीप्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
/mayapuri/media/post_attachments/28f5662ccddef3d9854ff672fde08997cb2e0fbd83b8d387f9e2d06d42cbdbac.jpg)
शो के लॉन्च पर बात करते हुए निशा नारायणन, सीओओ एवं डायरेक्टर, रैड एफएम एवं मैजिक एफएम ने कहा, ‘‘रैड इंडीज़ भाषा और प्लेटफॉर्म से परे एक चैनल है जो देश भर से नएकलाकारों और नए संगीत की खोज के लिए समर्पित है रैड एफएम हमेशा से अपने हर तरह के श्रोताओं के लिए बेहतरीन संगीत पेश करता रहा है। इस शो के माध्मय से रैड एफएम नेस्वतन्त्र एवं बॉलीवुड संगीत के बीच के अंतर को स्पष्ट करने का बेजोड़ प्रयास किया है। हमें विश्वास है कि रैड इंडीज़ के तहत हमारा पहला शो ‘इंडी हैं हम’ रेडियो एवं संगीत उद्योगमें एक नया बदलाव लाएगा और इंडी कलाकारों के विकास में योगदान देगा।’’
/mayapuri/media/post_attachments/706d8c2ce855ce1b55f4497a95fba12d929d902723ed3f3b414aa784307a3e06.jpg)
शो के बारे में बात करते हुए लोकप्रिय गायक दर्शन रावल ने कहा, ‘‘संगीत लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ता है, इसकी कोई सीमाएं नहीं होतीं और इसे किसी भी भाषा में सुना जासकता है। मुझे खुशाी है कि रैड एफएम ने मेरे जैसे स्वतन्त्र कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनूठी पहल-रैड इंडीज़ की शुरूआत की है। ‘इंडी हैं हम’ शो ऐसे मंच कीभूमिका निभाएगा जहां देश भर से स्वतन्त्र कलाकारों को एक ही प्लेटफॉर्म पर आने और भारत के उभरते संगीत को दर्शकों के सामने लाने का मौका मिलेगा। ‘इंडी हैं हम’ का होस्टहोने के नाते, मुझे विश्वास है कि मैं देश के संगीत प्रेमी श्रोताओं के लिए नए और प्रतिभाशाली सगीतज्ञ लेकर आउंगा।’’
हाल ही के वर्षों में देश में इंडी संगीत बेहद लोकप्रिय हो गया है ‘इंडी हैं हम’ भारत में छिपी प्रतिभा को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, स्वतन्त्र संगीत एवं कलाकारसंगीत उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। रैड एफएम इस क्षेत्र में मौजूद अंतर को दूर करेगा और क्षेत्रीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसरप्रदान करेगा।