Advertisment

"पंकज जेसवानी की कलम से" पुस्तक का विमोचन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
"पंकज जेसवानी की कलम से" पुस्तक का विमोचन

पंकज जेसवानी एक ऐसा नाम है जिन्होंने न सिर्फ आवाज़ की दुनियां में नाम कमाया है बल्कि लेखन एवं संगीत की दुनियां में  भी उन्होंने देश विदेश में काफी नाम कमाया है । एक रंगारग कार्यक्रम में उनकी लिखी भजन, गीतों, गज़लों व नज़्म की किताब, 'पंकज जेसवानी की कलम से' का विमोचन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे देश और विदेशों से 800 अवॉर्ड  मिले हैं और 13 हज़ार स्टेज शो किये है तथा लगभग 70- 80 फिल्मों, धारावाहिकों,लघु फिल्मों, एलबम्स का संगीत दिया है, जिसमे मुझको जनता का अपार स्नेह और प्रेम मिला है। अपनी किताब के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जो कविता, ग़ज़ल मैंने इसमें लिखी है वो मेरे दिल के बेहद  करीब है, मैं उर्दू में इतना माहिर तो नहीं हूँ फिर भी मैंने उम्दा शायरी करने की कोशिश की है जिसकी एल्बम भी मैं आने वाले समय में निकालूंगा।

"पंकज जेसवानी की कलम से" पुस्तक का विमोचन

इस अवसर पर क्रिएटिव डायरेक्टर सुनील पाराशर ने कहा की जेसवानी जी से हमारी पहचान लगभग पंद्रह वर्षो से है जब भी इनको सुनते है इनकी आवाज़ में हम खो जाते है चाहे पुराने गीत हो या नई ग़ज़ल सबमे इन्होने बेहतर गाया है और आज मुझे ख़ुशी है की आज इनकी पुस्तक विमोचन पर में मौजूद हूँ। इस कार्यक्रम में देश और दिल्ली की जानी मानी हस्तियां शामिल हुई जिसमें शायर मासूम गाज़ियाबादी, शोभा विजेंद्र, मुकेश जिंदल, राजीव गुप्ता, ईश्वर गोयल, संजीव गोयल, सुभाष जिंदल, ब्रह्मजीत शौकीन, ब्रिज गुप्ता, पवन सिंघल, गजराज यादव व सिसोदिया मुख्य रूप से रहे। कार्यक्रम के आयोजन में अनिल मित्तल, अमित गुप्ता, रामकैलाश गुप्ता, निखिल व वंदिनी का विशेष सहयोग रहा।

Advertisment
Latest Stories