मुझे नहीं लगता है कि आजकल की पारो अपने देव के लिए रोती हैं- ऋचा चड्ढा By Mayapuri Desk 15 Apr 2018 | एडिट 15 Apr 2018 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड के बेहद प्रतिभाशाली कलाकार सौरभ शुक्ला के साथ अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपने आगामी रोमांटिक राजनीतिक रोमांचक फिल्म ‘दासदेव’ के प्रमोशन के लिए राजधानी दिल्ली पहुंचीं। होटल ली मेरिडियन में आयोजित प्रेस सम्मेलन में उनके साथ अभिनेता राहुल भट्ट और निर्देशक सुधीर मिश्रा भी उपस्थित थे। चूंकि यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है, इसलिए पूरी टीम ने मीडिया से जी भर के बात की और फिल्म के बारे में अपने अनुभव और विचार साझा किए। फिल्म में पारो का किरदार निभाने के दौरान क्या चुनौतियां सामने आईं? पूछने पर ऋचा ने कहा, ‘चुनौतियां हमेशा विशेष रूप से बनाई गई फिल्म या चुनी गई कहानियों के साथ आवश्यक तौर पर होती हैं, लेकिन एक कुशल डायरेक्टर उन चुनौतियों को कलाकार के अनुकूल बना देते हैं। हर कोई जानता है कि यह चरित्र पूर्व में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों द्वारा भी निभाया गया था, इसलिए हां, यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मुझे यह कहना चाहिए कि यह अलग तरह की फिल्म है, जिसका निर्माण एक नए मकसद के साथ दर्शकों के बीच आना है। फिल्म में मेरी भूमिका एक मॉडर्न पारो की है, जो अब बंद होते दरवाजे के पीछे दीया लेकर नहीं भागेगी। दरअसल, यह पारो थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगता है कि आजकल पारो अपने देव के लिए रोती हैं और एक साड़ी में उसके पीछे दौड़ेंगे। इसकी वजह यह है कि उसकी अपनी शैली और रवैया है, वह अपने स्वयं के स्कूटी और बाइक की सवारी करती है, उसकी गरिमा और सम्मान का प्रदर्शन करती है। यह इस बात का निर्णय दर्शकों पर छोड़ते हैं कि वे उसके नजरिया को सही मानते हैं या गलत, लेकिन हमें यकीन है कि लोग इस किरदार और फिल्म को अवश्य पसंद करेंगे।’ ऋचा आगे कहती हैं, ‘मेरा मानना है कि फिल्म ‘दासदेव’ को डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने एक नया ही रंग दे दिया है, जो एक कलाकार के लिए बहुत ही दिलचस्प है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘दासदेव’ में दास से देव बनने के सफर को बड़े परदे पर दिखाया जाएगा। इसमें राजनीति को भी इंट्रोड्यूस किया गया है। वह भी ऐसे कि देव और पारो में मतभेद है। इसलिए पारो देव से बदला लेने लगती है, जिसके चलते पॉलिटिकल राइवल बन जाती है। खास बात यह कि इस फिल्म में विलियम सेक्सपियर के ‘हेमलेट’ का भी कुछ भाग देखने को मिलेंगे।’ दूसरी ओर, फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह फिल्म सभी प्रकार के दर्शकों को लक्षित करेगी। हर भारतीय राजनीति और इसकी लत को समझता है, इसलिए मुझे लगता है कि इसकी पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक होगी। लेकिन इसके बावजूद मैं नहीं चाहता कि लोग हमारी फिल्म ‘दासदेव’ को राजनीतिक ड्रामा समझने की भूल करें, क्योंकि इस रोमांटिक फिल्म में राजनीति महज एक द्वंद्व के रूप में है। यह फिल्म शरतचंद्र चटर्जी के मशहूर बांग्ला उपन्यास ‘देवदास’ की कहानी के विपरीत विषय पर आधारित है।’ सुधीर की बातों से देवदास की भूमिका निभा रहे राहुल भट्ट के साथ फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले सौरभ शुक्ला और विनीत कुमार सिंह भी सहमत नजर आए। बता दें कि स्टॉर्म मोशन पिक्चर्स और सप्तिशिसिने विजन प्रोडक्शन के बैनर के तहत बनी ‘दासदेव’ में अनिल जॉर्ज, दीपराज राणा, सौरभ त्यागी के साथ अदिति राव हैदरी, दलीप ताहिल के साथ अनुराग कश्यप भी अतिथि भूमिका में नजर आएंगे। Saurabh Shukla, Rahul Bhat, Richa Chadda, Sudhir Mishra Rahul Bhat, Richa Chadda Saurabh Shukla, Richa Chadda, Sudhir Mishra, Rahul Bhat Saurabh Shukla Sudhir Mishra Rahul Bhat ➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. ➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. ➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #promotion #Richa chadda #Saurabh Shukla #Daasdev #New Delhi #Rahul Bhat हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article