Advertisment

मुंबई में हुआ पटेल की पंजाबी शादी’ का ट्रेलर लॉन्च पूरी कास्ट हुई शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हुआ पटेल की पंजाबी शादी’ का ट्रेलर लॉन्च पूरी कास्ट हुई शामिल

बीते रोज मुंबई में मोस्ट अवेटीड ‘पटेल की पंजाबी शादी’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसमे में फिल्म के लीड एक्टर्स ऋषि कपूर, परेश रावल, प्रेम चोपड़ा, दिलीप जोशी, संजय छेल और पायल घोष शामिल हुए। यह फिल्म काफी लंबे समय से बन रही थी और अंत में अब रिलीज के लिए तैयार हो गयी है। फिल्म के प्रमुख स्टार वीर दास इस ट्रेलर में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि वह शूटिंग प्रतिबद्धता में व्यस्त थे। हालांकि फ़िल्म को प्रोमट करने के लिए बाकी कलाकारों और चालक दल पूर्ण उत्साह में मौजूद थे। ‘पटेल की पंजाबी शादी’ एक कॉमेडी फिल्म है, जो हमारे विभिन्न संस्कृतियों के बुनियादी मुद्दों और बहुत सारे परिवार के मूल्यों और अजीब क्षणों पर बनी है इस फिल्म में ऋषि कपूर पंजाबी है और परेश रावल एक गुजरती है जो एक दुसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते लेकिन इन दोनों परिवार के बच्चो को एक दुसरे से प्यार हो जाता है। अब देखना यह है की यह दोनों परिवार एक दुसरे के संबधी कैसे बनते है। यह फिल्म संजय छेल द्वारा निर्देशित है जो 15 सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।

publive-image Dilip Joshipublive-image Sanjay Chhelpublive-image Rishi Kapoor, Sanjay Chhelpublive-image Paresh Rawal, Payal Ghosh, Rishi kapoor, Sanjay Chhelpublive-image Paresh Rawal, Payal Ghosh, Rishi kapoorpublive-image , Paresh Rawal, Payal Ghosh, Rishi kapoorpublive-image Paresh Rawalpublive-image Rishi Kapoorpublive-image Paresh Rawalpublive-image Paresh Rawalpublive-image Prem Chopra, Paresh Rawal, Payal Ghosh, Rishi kapoorpublive-image Prem Chopra, Paresh Rawal, Payal Ghosh, Rishi kapoorpublive-image Paresh Rawal, Payal Ghosh, Rishi kapoorpublive-image Paresh Rawal, Rishi Kapoorpublive-image Rishi Kapoor, Paresh Rawalpublive-image Rishi Kapoor, Paresh Rawal, Prem Choprapublive-image Payal Ghoshpublive-image Dilip Joshi, Sanjay Chhel
Advertisment
Latest Stories