इंडियाज गोट टैलेंट में अपनी फिल्म मौली को प्रोमोट करने पहुंचे रितेश देशमुख और सैयामी खेर
इंडियाज गोट टैलेंट में अपनी फिल्म मौली को प्रोमोट करने पहुंचे रितेश देशमुख और सैयामी खेर
| 05-12-2018 4:30 AM No Views
कलर्स के शो इंडियाज गोट टैलेंट में इस हफ्ते रितेश देशमुख और सैयामी खेर अपनी फिल्म मौली को प्रोमोट करने पहुंचे जहाँ उन्होंने सभी शो के कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की साथ ही भारती ने रितेश के साथ भी डांस भी किया। यही नही सैयामी खेर ने भी ऋत्विक के साथ रोमांटिक डांस किया। तो देखना भूलिए इंडियाज गोट टैलेंट का यह मजेदार एपिसोड शनिवार और रविवार रात १० बजे सिर्फ कलर्स पर