
मुंबई में आज रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा का ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसमे फिल्म की कास्ट से डायरेक्टर रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, सारा अली खान, करण जौहर, आशुतोष राणा, सोनू सूद, सिद्धार्थ जाधव और अन्य कलाकार शामिल ट्रेलर की बात करें तो अजय देवगन के साथ हो रही शुरुआत ट्रेलर को और जोरदार बना रही है.
रणवीर अपनी मराठी स्टाइल वाली हिंदी बोलते हुए अच्छे लग रहे हैं. वहीं सोनू सूद एक बार फिर नेगेटिव रोल में हैं. सारा अली खान की बात करें तो वह रणवीर सिंह के ओपोजिट हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि अब उनके करियर की गाड़ी चल निकली है. सारा जितनी भी दिखाई दीं वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं. इसके अलावा गुंडों की पिटाई करते रणवीर को देखना मजेदार एक्सपीरियंस होगा. वैसे रोहित शेट्टी ने 2 मिनट 54 सेकेंड के इस ट्रेलर में गाने-वाने आइटम नंबर ने सबकी झलक दे दी है.
Ranveer Singh
Ranveer Singh
Rohit Shetty, Karan Johar
Ranveer Singh, Rohit Shetty, Sara Ali Khan
Rohit Shetty, Ranveer Singh, Sara Ali Khan, Karan Johar
Rohit Shetty, Ranveer Singh, Sara Ali Khan, Karan Johar
Sidharth Jadhav, Rohit Shetty, Sara Ali Khan, Karan Johar, Sonu Sood, Ashutosh Rana, Ranveer Singh
Ranveer Singh, Sara Ali Khan
Ranveer Singh, Sara Ali Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)