/mayapuri/media/post_banners/ca71054e6fc1ef36c9388056d91db4709ad1fe43ff233660fcf65748c625cf0e.jpeg)
-Pcr.Dinesh Paresha.Bk Tamde
रोमियो और काम्या चौधरी स्टारर ब्लॉकबस्टर म्यूज़िक वीडियो 'तेरा फ़ितूर' को यूटयूब पर 25 मिलियन व्यूज मिल गए हैं। इस खुशी के अवसर पर मुम्बई के सिन सिटी में एक शानदार सक्सेस पार्टी रखी गई। जहां निर्देशक फ़राज़ हैदर भी मौजूद थे।
बता दें कि साजिद कुरैशी द्वारा निर्मित और फ़राज़ हैदर द्वारा निर्देशित तेरा फ़ितूर में रोमियो, काम्या चौधरी ने अभिनय किया है जबकि गायक और संगीतकार भी रोमियो हैं।इनबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यह गीत तेरा फितूर प्रस्तुत किया गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/4baa6289f747b07b6ae6ebe9aa6093fc01a37df8a270b46f05eca84f7e9c88cb.jpeg)
सक्सेस पार्टी में मीडिया से बात करते हुए रोमियो ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है 25 मिलियन व्यूज क्रॉस कर गया है और मीडिया वालों के साथ सेलेब्रेट कर रहा हु। काफी उत्साहित हूं। ऑडियंस का प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ी चीज है उसी प्यार की वजह से गाना वायरल हुआ है।
/mayapuri/media/post_attachments/40d8cadd77672d5e0a4ac4813a617361cca1aabf31fc5602a0b55a38bc6c25a5.jpeg)
डायरेक्टर फ़राज़ हैदर ने कहा कि हम सबको काफी कांफिडेंस मिला है 25 मिलियंस क्रॉस करना मामूली बात नही है, बड़ा अचीवमेंट है। आगे भी हम और गाने बनाने का प्लान करेंगे। काम्या चौधरी ने कहा कि रोमियो के पहले ही गाने को 25 मिलियन मिले हैं और क्या चाहिए। हम आगे भी ऑडिएंस से ऐसा ही प्यार चाहेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/f7e6db4d5db541e7c03034143eba0765ca7209e0d9a1446315ffda4d9520ff3a.jpeg)
रोमियो ने कहा कि काम्या ने वीडियो में अमेजिंग काम किया है। वह एक्टिंग के लिए काफी पैशन रखती है और अच्छी को ऎक्टर हैं। काम्या ने बताया कि रोमियो एक नेचुरल ऎक्टर हैं हमे शूट करते हुए नही लगा कि हम एक्टिंग कर रहे हैं। फिर फ़राज़ हैदर हमे वर्कशॉप में वीडियो की स्टोरी ऐसे नरेट करते थे कि हम सब उसमें खो जाते थे। गाने में हम दोनों की केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने काफी पसन्द किया।
/mayapuri/media/post_attachments/a0d1d0258862e141b02f36a8c0877b44858112729f8dd40aa21eea60f4134aa5.jpeg)
रोमियो ने यहां फ़ितूर गाना गुनगुनाया भी और कहा कि आगे भी कुछ प्लानिंग है लेकिन वह अभी रिवील नहीं करेंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)