Advertisment

रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट्स फिल्म्स में रिलीज़ हुई ‘जूस’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट्स फिल्म्स में रिलीज़ हुई ‘जूस’

रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट्स फिल्मों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नीरज घायवान ने अपनी शॉर्ट फिल्म 'जूस' को प्रस्तुत किया। इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में शेफाली शाह और मनीष चौधरी है रिलीज पर टिप्पणी करते हुए, सहायक बंटो, विपणन, पर्नॉड रिक्र्ड इंडिया के उपराष्ट्रपति, राजा बनर्जी ने कहा, 'हम अपने प्लेटफार्म रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट्स फिल्मों पर ‘जूस’ की रिलीज़ के बारे में बेहद खुश हैं। हमें महान निर्देशकों और नीरज घायवान, शेफाली शाह और मनीष चौधरी जैसे कलाकारों के साथ सहयोग करने पर गर्व है। यह देखने के लिए बहुत ही बढ़िया है कि शॉर्ट् फिल्में ऑनलाइन कैसे महान दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं, साथ ही मुख्यधारा फिल्म उद्योग और देश के लोकप्रिय कलाकारों की महान प्रतिभा को देख रहे हैं।

publive-image Neeraj Ghaywanpublive-image Neeraj Ghaywan, Shefali Shahpublive-image Shefali Shah
Advertisment
Latest Stories