Advertisment

'सबसे बड़ा कलाकार' के ग्रांड फिनाले में 'टिप टिप बरसा' पर थिरकी रवीना टंडन, रणबीर ने दिया फ्लाइंग किस देखें वीडियो

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'सबसे बड़ा कलाकार' के ग्रांड फिनाले में 'टिप टिप बरसा' पर थिरकी रवीना टंडन, रणबीर ने दिया फ्लाइंग किस देखें वीडियो

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'सबसे बड़ा कलाकार' की जज रवीना टंडन इस शो के ग्रांड फिनाले में दर्शकों को बिल्कुल अचंभित कर देंगी, जहां वे अपने प्रसिद्ध गाने 'टिप​ टिप बरसा पानी' में डांस करती दिखाई देंगी।

यह एक्ट्रेस व जज इस गाने में पीली साड़ी में बहुत ही सुंदर दिखती है। उनका परफॉर्मेंस निश्चित तौर पर सभी दर्शकों को अचंभित कर देगा। रणबीर कपूर बहुत खुशकिस्मत थे, जिन्होंने इस एक्ट्रेस को परफॉर्म करते हुए देखा। उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ और वे परफॉर्मेंस का पूरा आनंद भी ले रहे थे। इसके बाद वे स्टेज पर गए और उन्होंने इसी गाने पर रवीना के साथ डांस भी किया।

सेट से जुड़े एक स्रोत ने बताया, 'रणबीर कपूर ने इस कार्यक्रम में एक फैन मोमेंट का अनुभव किया! जब यह परफॉर्मेंस चल रही थी, तब रणबीर रवाना को फ्लाइंस किस दे रहे थे और परफॉर्मेंस के तुरंत बाद ही वे स्टेज पर पहुंच गए, उनके साथ डांस किया और कहा कि वे इस खूबसूरत एक्ट्रेस के फैन थे, हैं और हमेशा रहेंगे। यह इस कार्यक्रम का बेहतरीन पल था और रवीना ने रणबीर कपूर को गले लगाकर उनकी प्रशंसा का सम्मान किया।'

publive-image Raveen Tandon Dances on Tip Tip Barsa Paanipublive-image Ranbir Kapoor Sends Flying Kisses to Raveena Tandonpublive-image Ranbir Kapoor Sends Flying Kisses to Raveena Tandonpublive-image Raveen Tandon Dances on Tip Tip Barsa Paanipublive-image Raveen Tandon Dances on Tip Tip Barsa Paanipublive-image Raveen Tandon Dances on Tip Tip Barsa Paani

Don't miss #grandfinale of #sabsebadakalakaar ! #comingsoon ! ❤️

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

Advertisment
Latest Stories