/mayapuri/media/post_banners/fc33dcc37e7636a4031625990702c75b8e667a508f0fc85425b84066fc14e367.jpg)
बीएमडब्ल्यू के अध्यक्ष विक्रम पावाह के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को मुंबई में नया बिजनेस सेडान लॉन्च किया। बीएमडब्लू 5 सीरीज को भारत में चार रूपों में शुरू किया गया है जो कि 49.9 लाख रुपये से शुरू हुई। बीएमडब्लू ने नई मर्सिडीज-बेंज ई क्लास, ऑडी ए 6, जैगुआर एक्सएफ, लीगस एएस और वोल्वो एस 90 के खिलाफ अपनी नई 5 सीरीज लॉन्च की है, जिनमें सभी की कीमत 52 रुपये से 75 लाख है लेकिन बीएमडब्लू ने अपने चेन्नई संयंत्र में 13 जून को ही नया 5 सीरीज बनाने शुरू कर दिया था। चेन्नई संयंत्र में 11,000 यूनिट्स की वार्षिक उत्पादन क्षमता से ही संभव हो पाया है।
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मुझे लंदन में नई 5 सीरीज में ड्राइविंग करना अच्छा लगता है, खासकर इसकी मस्कुलर बॉडी और इंटेलिजेंस की वजह से। इसके गेस्चर कंट्रोल और टचस्क्रीन तो कमाल की हैं और यहां तक कि मेरे बच्चों को इस नई कार की पेशकश और सरासर तकनीक बहुत पसंद है।'
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar, Vikram Pawah
Sachin Tendulkar, Vikram Pawah
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)