/mayapuri/media/post_banners/55f27d46d07680bca09673b7b2a5572dd22f45e3466736de62c0a6d5d1048b5d.jpg)
क्रिसमस दिवस के मौके पर टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सेंटा क्लॉस बनकर बच्चों संग खुशियां बांटी हैं। सचिन ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सचिन सेंटा क्लॉस ड्रेस पहने हुए अपनी कार में बैठे हैं।
मास्टर ब्लास्टर कहते हैं, सभी को मेरी क्रिसमस, आज हम बच्चों की देखरेख करने वाले एक सेंटर में क्रिसमस मनाने जा रहे हैं, जिसका नाम आश्रय है। यहां कमजोर वर्ग के बच्चों की देखरेख की जाती है। मैं इन बच्चों के साथ कुछ समय बिताने जा रहा हूं।
इसके बाद सचिन हाथ में बल्ला लिए और दो-दो टेनिस की गेंद लिए बच्चों के हॉल में दाखिल होते हैं। तेंदुलकर जैसे ही अपनी दाढ़ी हटाते हैं, सभी बच्चे उन्हें पहचान लेते हैं और फिर सचिन-सचिन पुकारते हैं। इसके बाद यहां क्रिसमस की धुन जिंगल बेल- जिंगल बेल बजती है और सचिन बच्चों के साथ कुछ पल क्रिकेट भी खेलते हुए दिखते हैं।
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)