/mayapuri/media/post_banners/ec18e35f46d4e6e92d7774cc04ea464b14a547ac9b4e59ac1f577529c5ac2827.jpg)
बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान, राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह और न्यूकमर रोहन मेहरा स्टारर फिल्म ‘बाजार’ का ट्रेलर मुंबई के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लॉन्च किया गया। जहां सैफ़ और फिल्म की बाकी स्टारकास्ट ने बेल बजाकर इसका आगाज़ किया। गौरव के चावला द्वारा निर्देशित, यह फिल्म शेयर बाजार में धन और शक्ति के आसपास घूमती है।
नाटकीय पंच लाइनों के साथ ‘बाजार’ में लालच और शक्ति की कहानी दिखाई गई है। इस कार्यक्रम में अजीत अंधेरे (सीओओ - वायाकॉम 18 स्टूडियोज), मोनिश आडवाणी, मधुर भोजवानी और किम्मी प्रोडक्शंस के अजय कपूर के निखिल आडवाणी भी उपस्थित थे।
सैफ अली खान ने कहा, 'यह फिल्म न केवल शेयर बाजार के बारे में है बल्कि एक व्यक्ति में अच्छा और बुरा क्या है, ये भी बताती है। गुजराती उच्चारण प्राप्त करना मुश्किल था।' राधिका आप्टे ने कहा, 'मेरा चरित्र महत्वाकांक्षी है और स्वतंत्र। मुझे ऐसी भूमिका निभाने में प्रसन्नता हो रही है जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है।
इस फ़िल्म से विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने डेब्यू किया है। रोहन फ़िल्म 'बाजार' के ट्रेलर में काफी इम्प्रेसिव नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर में बिज़नेस के दांव-पेंच और एक युवक के बड़ा बनने के सपने को ही दिखाया गया है और यही किरदार रोहन निभा रहे है। रोहन इस फ़िल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश है।
वहीं चित्रांगदा इस फ़िल्म के साथ सबसे आखिरी में जुड़ी, शूट के शुरू होने से करीब 10 दिन पहले चित्रांगदा इस फिल्म का हिस्सा बनीं। इस फ़िल्म में चित्रांगदा, सैफ अली खान की वाइफ का किरदार निभा रहीं हैं। चित्रांगदा का कहना है कि 'फिल्म एक महान यात्रा थी और मेरा चरित्र सबसे हल्का है।' फिल्म ‘बाज़ार’ 26 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी।
Radhika Apte
Chitrangada Singh, Saif Ali Khan, Radhika Apte, Rohan Mehra
Rohan Mehra, Radhika Apte, Chitrangada Singh, Saif Ali Khan
Rohan Mehra, Radhika Apte, Chitrangada Singh, Saif Ali Khan
Saif Ali Khan
Radhika Apte, Chitrangada Singh
Chitrangada Singh
Chitrangada Singh
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)