Advertisment

‘जुड़वा 2’ के ट्रायल ट्रेलर के लिए साथ दिखे 'साजिद नाडियाडवाला' और 'डेविड धवन'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘जुड़वा 2’ के ट्रायल ट्रेलर के लिए साथ दिखे 'साजिद नाडियाडवाला' और 'डेविड धवन'

बॉलीवुड की दमदार जोड़ी साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन को जुड़वा 2 ट्रेलर के ट्रायल के लिए एक साथ देखा गया. जहाँ उन्होंने मीडिया से रूबरू हुए. साजिद और डेविड की टीम ने हमेशा से इतिहास बनाया है और इस बार फिर एक बार इतिहास बनाने जा रहे है जुड़वा के सीक्वल जुड़वा-2 से जो 29 सितम्बर 2017 को रिलीज़ होने वाली है इस फिल्म में लीड डबल रोल में वरुण धवन नजर आने वाले है. और उनके अपोजिट तापसी पन्नू और जैकलीन नजर आने वाली है आपको बता दें की इस सीक्वल में करिश्मा और सलमान खान का कैमियो भी तय किया गया है

publive-image Sajid Nadiadwala, David Dhawanpublive-image Sajid Nadiadwala, David Dhawanpublive-image Sajid Nadiadwala, David Dhawanpublive-image Sajid Nadiadwala, David Dhawan
Advertisment
Latest Stories