Advertisment

बिग बॉस 11 में सलमान ने हितेन तेजवानी को दिया सरप्राइज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बिग बॉस 11 में सलमान ने हितेन तेजवानी को दिया सरप्राइज

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए दो दिन काफी इमोशनल भरे रहे। दो महीने बाद अपने घरवालों को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स की आँखे भर आई। इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंटस के परिवार वाले एक के बाद एक आकर सभी को सरप्राइज कर रहे है। बस प्रियांक शर्मा और हितेन तेजवानी दो ऐसे शख्स थे जिनके घरवाले तो आए लेकिन वो उनसे बातें किए बिना ही चले गए। हितेन तेजवानी से मिलने उनकी पत्नी गौरी प्रधान आई थी। जब वो गौरी हितेन से मिली तो वो उन्हें देखकर रोने लगीं, और हितेन भी काफी इमोशनल हुए। गौरी घर के बाकी मेम्बर से मिलने के बाद बिग बॉस के आदेश नुसार घर से चली गयी। हितेन को फ्रिज ही रखा गया।

घरवालों को दिया एक टास्क

बिग बॉस तो नहीं पर सलमान हितेन के यह इमोशन समझ गए इसलिए उन्होंने इस वीकेंड के वार में उनके लिए एक सरप्राइज प्लान किया। सलमान खान घरवालों को एक टास्क के बार में कहते है और पुनीश से कहते है कि वो स्टोर रूम से टास्क में मौजूद चीज़ों को लेकर आये। जब पुनीश स्टोर रूम पहुँचते है तब उन्हें हितेन के लिए एक ऐसा सरप्राइज मिलता है जिसे देखकर वो फूले नहीं समाते है और वो सलमान खान को इस सरप्राइज के लिए थैंक यू कहते है। दरअसल इस वीकेंड पर हितेन का पूरा परिवार उनसे मिलने पहुंचा जिसमे गौरी और उनके बच्चे कात्या और नीवान वहां मौजूद हुए

publive-image Gauri with Kids Katya & Nevaanpublive-image Gauri Pradhan Tejwanipublive-image Gauri Pradhan Tejwanipublive-image Gauri Pradhan Tejwanipublive-image Salman Khan with Hiten Kids Katya & Nevaan
Advertisment
Latest Stories