/mayapuri/media/post_banners/69fbbb5bf2404616a2b34341997a6062984a1a49b5efe1495285fa10c82e6d05.jpg)
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए दो दिन काफी इमोशनल भरे रहे। दो महीने बाद अपने घरवालों को देखकर सभी कंटेस्टेंट्स की आँखे भर आई। इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंटस के परिवार वाले एक के बाद एक आकर सभी को सरप्राइज कर रहे है। बस प्रियांक शर्मा और हितेन तेजवानी दो ऐसे शख्स थे जिनके घरवाले तो आए लेकिन वो उनसे बातें किए बिना ही चले गए। हितेन तेजवानी से मिलने उनकी पत्नी गौरी प्रधान आई थी। जब वो गौरी हितेन से मिली तो वो उन्हें देखकर रोने लगीं, और हितेन भी काफी इमोशनल हुए। गौरी घर के बाकी मेम्बर से मिलने के बाद बिग बॉस के आदेश नुसार घर से चली गयी। हितेन को फ्रिज ही रखा गया।
घरवालों को दिया एक टास्क
बिग बॉस तो नहीं पर सलमान हितेन के यह इमोशन समझ गए इसलिए उन्होंने इस वीकेंड के वार में उनके लिए एक सरप्राइज प्लान किया। सलमान खान घरवालों को एक टास्क के बार में कहते है और पुनीश से कहते है कि वो स्टोर रूम से टास्क में मौजूद चीज़ों को लेकर आये। जब पुनीश स्टोर रूम पहुँचते है तब उन्हें हितेन के लिए एक ऐसा सरप्राइज मिलता है जिसे देखकर वो फूले नहीं समाते है और वो सलमान खान को इस सरप्राइज के लिए थैंक यू कहते है। दरअसल इस वीकेंड पर हितेन का पूरा परिवार उनसे मिलने पहुंचा जिसमे गौरी और उनके बच्चे कात्या और नीवान वहां मौजूद हुए
/mayapuri/media/post_attachments/62cf2f72e60d7fa539931a195703ee97b99d61c8f46bbcab6d4082d168b15add.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/cda172ddf5bd6d44ccc6b3b51aa4accb210ca854e187a2d53956aafd1eedf9d1.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/2b7a1694b4839d85cca9f05ecf4eaf39ed4b5a432299c9ab29aac5eaf5376a25.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/81c4a4a41b0138ac58c9da3a5001eab47770e82af13fe737c05db8fcf596f5ce.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/7b05aac3591e4ad40736d30b44cd5d6ca209f011c24547ef4b56d9be321864be.jpeg)