Advertisment

'नच बलिए' की जोड़ियों के साथ मस्ती करने पहुंचे सलमान खान देखें तस्वीरें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'नच बलिए' की जोड़ियों के साथ मस्ती करने पहुंचे सलमान खान देखें तस्वीरें

स्टार प्लस के रिएलिटी शो 'नच बलिए' ने पिछले 10 हफ्तों में प्रतिभा और रोमांस का एकदम सही मिश्रण रहा है। इस साल शो की थीम 'रोमांस वाला डांस' को ध्यान में रखते हुए सभी जोड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया है शो के 8 वें सीजन में डांस के माध्यम से अपनी भावनाओं को दिखाने के लिए भारत के कुछ सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय अभिनेता एक साथ आए।

इस हफ्ते जोड़ियों और दर्शकों को मनोरंजन का तोहफा मिलने वाला है वो इसलिए क्योंकि इस हफ्ते 'नच बलिए' पर मेहमान बन कर आने वाले है खानों के खान सलमान खान जी हाँ सलमान शो मे अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के लिए आये है और प्रमोशन में उनका साथ दिया उनके भाई सोहेल खान ने। साथ ही सलमान भाई ने अपनी दबंग फिल्म की को-स्टार 'सोनाक्षी सिन्हा' के साथ 'नच बलिए' में एक बहुत अच्छा समय बिताया। सलमान ने अपनी मूवी के टाइटल सॉन्ग 'नाच मेरी जान' पर एक धमाकेदार एंट्री ली और ऐसा हो ही नहीं सकता की सलमान स्टेज पर आये और अपने फेमस गीत 'ओ ओ जाने जाना' पर शो के कंटेस्टेंट के साथ डांस न करें। इस हफ्ते प्रतियोगिता बहुत मुश्किल है क्योंकि जोड़ियों को टॉप-4 में जाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

प्रतिस्पर्धात्मक प्रदर्शन के साथ एक चुनौतीपूर्ण सप्ताह इस हफ्ते जोड़ियों को जज टेरेंस लुईस और मोहित सूरी के आधारित दो परफॉरमेंस देनी होगी। पांच प्रतिभाशाली जोड़ों के साथ - दिव्याका और विवेक, सनम और अबीगैल, सिद्धार्थ और तृप्ती, दीपिका और शोएब और मोहित और सान्या शो में बचे हैं. अब देखना यह है की नच की ट्राफी कौन सी जोड़ी हथियाती है।

publive-image Sonakshi Sinha, Sohail khan, Salman khanpublive-image Divyanka Tripathi & Vivek Dahiyapublive-image Divyanka Tripathi & Vivek Dahiyapublive-image The Cast & Crew of Nach Baliye get into a Tug of warpublive-image Salman Khan & Sohail Khan along with Judges on the show - Terence Lewis, Sonakshi Sinha & Mohit Suripublive-image Salman Khan & Sohail Khan dancing with Shoaibpublive-image Salman Khan & Sohail Khan dancing with Shoaibpublive-image Terence Lewis, Salman khan, Sohail Khanpublive-image Salman Khan & Sonakshi Sinha dancing with Siddarth & Trupti Jadhavpublive-image Sanam & Abigailpublive-image Sanam & Abigailpublive-image Sanam & Abigailpublive-image Sanaya & Mohitpublive-image Sanaya & Mohitpublive-image Shoaib & Dipikapublive-image Shoaib & Dipikapublive-image Siddarth & Trupti Jadhavpublive-image Sonakshi Sinha, Salman Khan & Sohail Khan playing a small gamepublive-image Sonakshi Sinha, Salman Khan & Sohail Khan playing a small game
Advertisment
Latest Stories