Advertisment

18 और 19 मार्च को यूएई की राजधानी में 'international indian film academy' (iifa) 2022 की मेजबानी करेंगे सलमान खान

author-image
By Mayapuri Desk
18 और 19 मार्च को यूएई की राजधानी में 'international indian film academy' (iifa) 2022 की मेजबानी करेंगे सलमान खान
New Update

भारतीय सिनेमा तथा फिल्म समुदाय के सर्वोत्कृष्ट हुनर को गठित करते हुए, भारतीय सिनेमा का विश्व के सबसे बड़ा  इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (आईफा) वीकेंड तथा पुरस्कार का २२ वा संस्करण अब यस आयलैंड, अबू धाबी में मार्च १८ और १९, 2022 को मनाया जाएगा। यह समारोह अबू धाबी के सांस्कृतिक और पर्यटन विभाग तथा अबू धाबी के आकर्षक अनुभव क्यूरेटर प्रमुख ‘मीरल’, के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

भारत और अबू धाबी में व्यापार तथा सांस्कृतिक विनिमय द्वारा बहुत ही अच्छे सम्बन्ध दशकों से रहे है।2022 में आयोजित किया गया आईफा वीकेंड तथा पुरस्कार समारोह लाखों फैंस की उपस्थिति में दो देशों के घनिष्ठ संबंधों की नींव को और दृढ़ करते हुए, सिनेमा के महोत्सव के माध्यम से एकता और सकारात्मकता का सन्देश देते हुए, अब अबू धाबी में स्थित यस आयलैंड की ओर बढ़ रहा है।भारतीय स्वातंत्र्य के अमृतवर्ष के उत्सव से यु ए ई के सालभर चलने वाले स्वर्ण महोत्सव को साथ-साथ मनाकर, यह काफी प्रत्याशित महोत्स्व, आईफा का २२ वा संस्करण, भारतीय सिनेमा के अद्भुत हुनर को, वैश्विक प्रतिष्ठित व्यक्ति, अंतर्राष्ट्रीय प्रसारमाध्यम, फैंस और फिल्म प्रशंसकों के सामने पेश करेगा।

18 और 19 मार्च को यूएई की राजधानी में

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान द्वारा संचालित यह समारोह यस आयलैंड, अबू धाबी के अत्याधुनिक एतिहाद अरीना एंटरटेनमेंट वेन्यू पर, जो कि यस बे वॉटरफ़्रन्ट, यस आयलैंड, अबू धाबी का एक हिस्सा है,  संयोजित होगा।

18 और 19 मार्च को यूएई की राजधानी में

अबू धाबी तथा यु ए ई ने पिछले कुछ महीनों में समारोह तथा पर्यटन उपक्रमों को सफलतापूर्वक पुनरारम्भित किया है। विश्व की सबसे तेज़ बढ़ने वाला अबू धाबी, पुरे वर्ष सूरज की रौशनी से जगमगाता, अनोखी संस्कृति और वैश्विक श्रेणी के मनोरंजन और मोहलत से परिपूर्ण संरचना से युक्त और अन्य कई गुणवत्तापूर्ण सेवाओं से भरपूर नायाब पर्यटन स्थल है।

18 और 19 मार्च को यूएई की राजधानी में

अपनी ७ वर्ष की सहयोगिता को आगे बढ़ाते हुए नेक्सा मीरल  तथा डी सी टी, अबू धाबी के साथ सहयोग कर रहा है। इस संगठन द्वारा मारुती सुज़ुकी नेक्सा के अभिमुल्य और प्रेरणादायी रचना का भारतीय सिनेमा के ठाट, चकाचौंध और जगमगाते विश्व के साथ मेल कराना चाहते है।

18 और 19 मार्च को यूएई की राजधानी में

डी सी टी अबू धाबी के अवर सचिव, जहापन्हा साउद अब्दुलअज़ीज़ अल होसैनी जी ने कहा, “भारत अबू धाबी के पुराने ऐतिहासिक बुनियाद पे बने उच्च श्रेणी के व्यावसायिक सहयोगियों में से एक रहा है। आईफा पुरस्कार का यजमानपद धारण करना इन्ही दृढ़ संबंधों को जताता है। हमारे भारतीय सिनेमा जगत से भी कई सालों से अच्छे सम्बन्ध रहे है क्यूंकि हमारे उच्च श्रेणी के संरचना ने भारतीय सिनेमा जगत को कई सालों से आकर्षित किया है। आईफा का हमारे कैलेंडर में जुड़ना संस्कृति और रचनात्मक  उद्योग को बढ़ावा देने के हमारे कार्यक्रम को पुष्टि देगा। इस तरह के कार्यक्रम का आतिथ्य करने से यु ए ई की राजधानी की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के मनोरंजन विश्व को बढ़ावा देने की क्षमता  तथा आयोजकों का अमीरात के उच्चतम सुविधाओं पर, कार्यकुशलता पर तथा आरोग्य एवं सुरक्षा विषयक काबिलियत पर विश्वास को दर्शाता है। हम भारत और सम्पूर्ण  दुनिया से पधारे मेहमानों का तह-दिल से इंतज़ार कर रहे है और हम यह चाहते है के वे यहाँ आकर इस समारोह का आनंद ले और साथ ही साथ यहाँ के नायाब पर्यटन आकर्षण तथा सांस्कृतिक भेंट का आनन्द लें।”

जादुई साहसिक खेल और चौकाने वाले मनोरंजन से भरा तथा तीन विश्वविख्यात थीम पार्क से सजा, मोटरस्पोर्ट्स के शानदार आनंद दे भरपूर, पुरस्कृत गोल्फ स्थल और वैश्विक श्रेणी का आतिथ्य देने वाला अबू धाबी का यस आयलैंड एक अतुलनीय पर्यटन स्थल है।

18 और 19 मार्च को यूएई की राजधानी में

मीरल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहम्मद अब्दल्ला अल ज़ाबी जी ने कहा, “आईफा वीकेंड और अवॉर्ड यस आयलैंड के यस बे पर स्थित एतिहाद अरीना में  आयोजित होना हम सब के लिए सम्मान की बात है। मध्य-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा अत्याधुनिक आभ्यन्तरिक मनोरंजन स्थल होने की बदौलत, एतिहाद अरीना अंतर्राष्ट्रीय स्टार्स और दर्शकों को आकर्षित करने वाले वैश्विक श्रेणी के समारोह आयोजित करने के लिए एक आदर्श जगह है। इस समारोह का यजमानपद मिलने से यस आयलैंड के मनोरंजन, छुट्टी तथा व्यवसाय के लिए उच्च वैश्विक पर्यटन स्थल होने को और अबू  धाबी के वैश्विक पर्यटन और मनोरंजन में सर्वश्रेष्ठ होने को दोहराता है।”

18 और 19 मार्च को यूएई की राजधानी में

इस अवसर पर सलमान खान बोले, “आईफा परिवार का हिस्सा होना और विश्व भ्रमण करना मुझे हमेशा से ही पसंद है।लेकिन इस बार मै काफी ज्यादा खुश हूँ, क्यूंकि यस आयलैंड, अबू धाबी मेरे व्यक्तिगत चहिते पर्यटन स्थलों में से एक है। आईफा में बिताया वक्त काफी संस्मरणीय होता है और इस  वर्ष आईफा की ख़ुशी द्विगुणित होगी क्यूंकि भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का और यु ए ई के सालभर चलने वाले स्वर्णमहोत्सव का हम साथ-साथ मनाएंगे। पिछले २१ सालों में आईफा ने न केवल भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लाया है, बल्कि एक ऐसा अवसर निर्माण किया है जिससे हम, हमारे फैंस और वैश्विक स्तर पर लाखों लोग एक दूसरे से जुड़ सके। मै काफी खुश हूँ और अपने आप को भाग्यशाली समझता हूँ कि यस आयलैंड, अबू धाबी में सिनेमा और उत्सव के माध्यम से पूरी दुनिया को दिल से करीब लाने के लिए, आईफा वीकेंड और पुरस्कार 2022 का मै संचालन करने वाला हूँ।”

18 और 19 मार्च को यूएई की राजधानी में

मारुती सुजुकी के विपणन और चयन के वरिष्ठ कार्यकारी संचालक, श्री.शशांक श्रीवास्तव जी ने कहा, “नेक्सा  ने ऐसे लोगों के हौसले की हमेशा प्रशंसा की है जो हमेशा किसी न किसी ध्येयपूर्ति की मनीषा में रहते है, जो अभिनव कल्पनाएँ ढूंढते है और ऐसे प्रयोग करते है जिससे पूरा विश्व प्रेरित हो। इसी वजह से नेक्सा ने आईफा के साथ सहयोग किया है, जो की एक ऐसा मंच है, जहाँ भारतीय सिनेमा के उच्च रचनात्मक हुनर को और सिनेमा की कला को मान्यता मिलती है। अब यह सहयोग छटवे वर्ष में पहुंचा है और नेक्सा और आईफा दोनों ने वास्तव को चुनौती देकर उद्यमशील और प्रेरणादायी अनुभव देने की परंपरा कायम रखी है। नेक्सा ने वैश्विक रचना, सुन्दर अंदाज से और अभिनव प्रौद्योगिकी के साथ प्रीमियम अनुभव निर्माण करने की कोशिश की है। वैसे ही जैसे आईफा असाधारण अनुभवों को निर्माण कर, भारतीय सिनेमा को  वैश्विक मंच पर  भारतीय सिनेमा के श्रेष्ठत्व को सराहता है। आईफा 2022 का हम बेसबरी से इंतज़ार कर रहे  है जो कि यस आयलैंड, अबू धाबी में आयोजित हो रहा है, और जिससे हमारे आधुनिक ग्राहकों को प्रेरणा मिलेगी जो अपनी रोजाना जिंदगी में वैश्विक अनुभव निर्माण करने की कामना रखते है।”

18 और 19 मार्च को यूएई की राजधानी में

एतिहाद अरीना और यस बे के अलावा, यस आयलैंड को भेंट देने वाले अतिथि तरह-तरह के रोचक अनुभवों का लुत्फ उठा पाएंगे। पुरस्कारप्राप्त थीम पार्क्स. रिकॉर्ड तोड़ने वाले CLYMBTM  अबू धाबी,  राजधानी का सबसे बड़ा मॉल, १६० डायनिंग के विकल्प, विलोभनीय समुद्रतट और समुद्री जंगल, विलासी आतिथ्य स्थल और काफी कुछ, यस आयलैंड में आनंद लेने के अनगिनत विकल्प है!

#Salman Khan #(IIFA 2022) #IIFA #INTERNATIONAL INDIAN FILM ACADEMY (IIFA) 2022 #INTERNATIONAL INDIAN FILM ACADEMY 2022 #SALMAN KHAN TO HOST IIFA 2022
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe