Advertisment

सलमान के साथ सुनील ग्रोवर बढ़ाएंगे ‘सुपर नाइट विद ट्यूबलाइट’ की रोशनी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सलमान के साथ सुनील ग्रोवर बढ़ाएंगे ‘सुपर नाइट विद ट्यूबलाइट’ की रोशनी

कुछ महीने पहले कपिल शर्मा का शो छोड़ने वाले सुनील ग्रोवर अब सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के लिए एक एपिसोड में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार में नजर आयेंगे। बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के लिए एक एपिसोड में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के अपने मशहूर किरदार में नजर आयेंगे। बता दें की सलमान खान ने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए एक स्पेशल एपिसोड सुपर नाईट विथ ट्यूबलाइट शूट करवाया है। इस शो में सुनील ग्रोवर डॉक्टर गुलाटी के किरदार में होंगे उनके साथ अली असगर और सुगंधा मिश्रा भी होंगे. लेकिन कपिल शर्मा इस शो का हिस्सा नहीं होंगे दो घंटे का यह एपिसोड 18 जून को प्रसारित होगा।

इस शो को अपारशक्ति खुराना और मौनी रॉय द्वारा पेश किया जाएगा। ख़बरों की माने, तो सुनील ग्रोवर सलमान खान की हिट फिल्म 'सुल्तान' के गीत बेबी को बेस पसंद है पर एंटरटेन करेंगे. वहीँ, मौनी रॉय सलमान खान की हिट गानों के मेडले पर डांस करेंगी. इस एपिसोड में सुपर डांसर किड्स के दित्या, मासूम और योगेश भी होंगे. इसके अलावा सबसे बड़ा कलाकार के बच्चे पत्रकार बन कर सलमान से कुछ सवाल पूछेंगे। इस एपिसोड का समापन सुनील ग्रोवर द्वारा अमिताब बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति डुप्लीकेट के प्रदर्शन के जरिये किया जाएगा, वहीँ शो में डॉक्टर साकेत भोंसले दस का दम के संजय दत्त वर्जन दत्त का दम पेश करेंगे। शो में 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान के भाई बने सोहेल खान भी होंगे. कुल मिलाकर शो को पूरी तरह मसालेदार और मनोरंजक बनाने की कोशिश की गयी है।

publive-image Salman khan, Sunil Grover, Ali Asgarpublive-image Salman khan, Sohail khan, Sunil Groverpublive-image Ali Asgar, Salman khan, Sohail khanpublive-image Sohail khan, Ali Asgarpublive-image Salman khan, Ali Asgarpublive-image Salman khan, Sohail khanpublive-image Sanket Bhonsle, Sohail khan, Salman khanpublive-image Sanket Bhonsle, Sohail khan, Salman khanpublive-image Sanket Bhonsle, Sohail khan, Salman khanpublive-image Sanket Bhonsle, Sohail khan, Salman khanpublive-image Sanket Bhonsle, Sohail khan, Salman khanpublive-image Ali Asgar, Sohail khan, Salman khan, Sunil Grover
Advertisment
Latest Stories