Advertisment

मुंबई में हुई वेब सीरीज ‘जिंदाबाद’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हुई वेब सीरीज ‘जिंदाबाद’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुंबई में विक्रम भट्ट की वेब सीरीज जिंदाबाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जहाँ मीडिया ने सना शेख से उनके वेब सीरीज के लिए इंटरव्यू लिया. आपको बता दें की विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'जिंदाबाद' 5 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है. ट्रेलर के मुताबिक साना खान, विक्रम भट्ट, अनिरुद्ध डेव और सनाया ईरानी जैसे कलाकार वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. यह वेब सीरीज भारत में हुए आतंकी हमले के रिवेंज को लेकर बनी कहानी के ऊपर पर बनाई गई है.

साना खान के कैरेक्टर के मोटिव को लेकर ट्रेलर में ज्यादा कुछ साफ नहीं किया गया

जिसमें बतौर अभिनेता विक्रम भट्ट पाकिस्तानी आकंवादियों से इस हमले का बदला लेते हुए नजर आने वाले हैं. ट्रेलर के अंदर सनाया और विक्रम के कैरेक्टर में किसी तरह का लिंक दिखाया गया. ट्रेलर में साना खान का हृदय परिवर्तन होते हुए दिखाया गया है जो एक वक्त के अपने पुराने पाकिस्तान (जिन्ना वाले) के लिए लड़ती दिखाई देती हैं. साना खान के कैरेक्टर के मोटिव को लेकर ट्रेलर में ज्यादा कुछ साफ नहीं किया गया है.

Sana Khan Sana KhanSana Khan Sana KhanSana Khan Sana Khan

Sana Khan

Advertisment
Latest Stories