Advertisment

ब्रिटिश हाउस ऑफ़ कॉमन्स में सम्मानित हुए संदीप मारवाह

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ब्रिटिश हाउस ऑफ़ कॉमन्स में सम्मानित हुए संदीप मारवाह

आज मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की मैं भारत जोकि विश्व शांति और सौहार्द के लिए हमेशा से अग्रणी रहा है उनके एक शांति राजदूत के रूप में संदीप मारवाह को सम्मानित कर रहा हूँ, यह सम्मान देते हुए मुझे अति हर्ष हो रहा है और मुझे बहुत ख़ुशी है की ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ़ कॉमन्स के इस विशाल हॉल में मुझे आमंत्रित किया गया कह कहना था बॉब ब्लैकमैन का जो की ऑल पार्टी पार्लियामेंट ग्रुप फॉर जस्टिस एंड इक्वीटेबल लाइफ पॉलिसी होल्डर के सह-अध्यक्ष हैं, उन्होंने कहा की यह विशेष सम्मान विश्व के शांति दूतो के लिए एक विशिष्ठ और प्रतिष्ठित पुरस्कार है जिसे भारत में संदीप मारवाह को सौपा गया है।  संदीप मारवाह ने कहा की में इस सम्मान के लिए ब्रिटिश हाउस ऑफ़ कॉमन्स का आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने मुझे इस योग्य समझा और मुझे इस दिशा में और अच्छे काम करने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर  एच.एच. राज राजेश्वर गुरु जी, आचार्य लोकेश मुनी, पुलिस कमेटी के अध्यक्ष, आप्रवासन दक्षता के प्रमुख, और इंग्लैंड के प्रसिद्ध लोग ब्रिटिश संसद के हॉल में उपस्थित रहे।

publive-image H.H Shri RajRajeshwar Guruji ,Sandeep Marwah, Acharya Dr. Lokesh Munipublive-image H.H Shri RajRajeshwar Guruji, Sandeep Marwah
Advertisment
Latest Stories