संघवी ग्रुप कंपनी ने सुष्मिता सेन के साथ लॉन्च किया अपना नया लोगो By Mayapuri Desk 12 Apr 2018 | एडिट 12 Apr 2018 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर भारत में रियल इस्टेट क्रेता प्रायः चौकन्ना है और अपनी जिंदगी की बचतों एवं एक घर होने के दीर्घ सपनों के साथ कुछ नामों पर भरोसा करते है। मुंबई में इन सर्वोच्च नामों में तीन दशक पुरानी संघवी समूह कंपनी है। आज होटल सेंट रेगिस में एक मिलन कार्यक्रम में जमा हुए लोगों के बीच संघवी समूह की विरासत ने अपने ब्रांड ‘संघवी पर्सस्स्व’ का अनावरण किया। कंपनी ने सीमा संघवी फाउंडेशन का भी उद्घाटन किया और सामाजिक कार्य की एक श्रृंखला की घोषणा की जो उनकी नई जर्नी को सहयोग करेगा। ब्रांड लोगो का अनावरण संघवी पार्श्व समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री रमेश संघवी के साथ अभिनेत्री एवं पूर्व विश्व सुंदरी सुश्मिता द्वारा किया गया। शाम को सभी भारतीयों के लिए धैर्य एवं साहस की एक प्रेरणादायक उदाहरण लेफ्टिनेंट स्वाती महाडिक का सम्मान भी किया गया। रियल इस्टेट क्षेत्र में यह संघवी समूह के नेक्स्टजेन वामा एवं प्रार्थना संघवी का पर्दापण भी था, जिनके भाषणों को जबरदस्त सराहा गया। संघवी समूह हमेशा समय के साथ रहा है, चमक दमक नई विरासत ‘संघवी पर्सस्स्व’। लोगो के साथ अपनी ब्रांडिंग को नया रूप दिया है जो इसकी विरासत के साथ उत्साहवर्धक भविष्य दोनों प्रस्तुत करता हैं। समूह ने चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक की बहन स्वर्गीय सीमा संघवी के स्मरणार्थ ‘‘सीमा संघवी वेलफेयर फाउंडेशन’’ का भी अनावरण किया गया, जिनका ध्यान बालिका शिक्षा पर था। न्यास शहीद सैनिकों की बेटियों की शिक्षा के साथ शुरूआत कर अनेक सामाजिक कार्य को प्रायोजित करेगा। शाम की विशेषता में लेफ्टिनेंट स्वाति महाडिक का सम्मान था, जो 2017 अंत में सेना के साथ जुड़ी। श्रीमती महाडिक स्वर्गीय कर्नल संतोष महाडिक की बहादुर पत्नी है, जो 2015 में शहीद हो गए थे और उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत शौय चक्र प्रदान किया गया था। श्रीमती स्वाति अपनी परिस्थितियों से उपर उठी और सेना में शामिल हुई,यह न सिर्फ उनके दो बच्चों और परिवार के लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए है। ‘संघवी पार्श्व ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक श्री रमेश संघवी ने कहा कि,‘‘ हमारे लिए आज यह एक गर्व का समय है! ‘संघवी पर्सस्स्व’। लांच के साथ, हमारा लक्ष्य अपने ब्रांड विरासत तथा विश्वास को जारी रखना है जिसे वर्षो में कमाया है तथा कठोर परिश्रम से बनाया है। हमने अपने ब्रांड पहचान को सुधारा है और संगठन में नये खून शामिल किये है, ताकि हमें अन्वेषण एवं नयेपन में मदद मिले। हमारी नई पहचान हमारे कई भावी परियोजनाओं को बडे़ उत्साह के साथ आगे ले जाएगा। मेरी बेटी आज हमारे साथ जुड़ी है और इससे जो खुशी मुझे मिली है उसकी चमक देख बयां नहीं कर सकता हूं, यह हमारे व्यवसाय को आगे ले जाएगा। हमारा परिवार सीमा संघवी वेलफेयर फाउंडेशन के बारे में अति उत्साहित है, जो मेरी प्रिय बहन के लिए समर्पित है, जो ऐसे कार्य के साथ अपना जुड़ा नाम देखकर उल्लसित रहा करती है। आज हमारे साथ रही दो बहादुर महिला श्रीमती महाडिक एवं सुश्री सेन का भी हमने सम्मान किया है, जो भरोसा, व्यक्तित्व और साहस हासिल करने के समूह के हर प्रयास में खड़ी रही है।’’ सुश्री सुश्मिता सेन ने कहा ‘संघवी पर्सस्स्व’ के ब्रांड आगाज का एक हिस्सा होने पर मुझे खुशी है, यह न केवल इसलिए कि वर्षो से वे क्या कर रहे है, बल्कि एक अपरिहार्य जर्नी के लिए जिसकी शुरूआत आज इस स्टेज से की है। विशेषकर मैं उस कार्य को लेकर गर्वान्वित हूं जो सीमा संघवी वेलफेयर फाउंडेशन करने के लिए चुना है। श्रीमती महाडिक की बहादुरी को मैं सलाम करती हूं उनकी उपलब्धि विशेष है! स्वयं दो लड़कियों की मां होने के बतौर आज उनके साथ यहां मंच पर होने पर गर्व है। संघवी पार्श्व समूह कंपनीज शानदार कार्य कर रही है और मैं उनको शुभकामनाएं देती हूं।’ कार्यक्रम की मेजवानी लोकप्रिय आरजे करन सिंह राठोड ने की, जिन्होंने शाम तक जमा लोगों का मनोरंजन किया। उसके बाद आमंत्रितों के विचारों ने नई ताजगी भर दी।प्रेरणादायक शाम जमा लोगों में भविष्य के बारे में उम्मीद जगा दी कि संघवी पार्श्व ग्रुप ऑफ कंपनीज ऐसे घर बनाने में अग्रणी है, जहां लक्जरी घर अफोर्डेबल है, और शहीद सैनिकों की लड़कियां स्टार्स तक पहुंच सकती है, समूह के मानवी प्रयासों द्वारा सशक्त बनाया गया है। 1983 में स्थापित संघवी ग्रुप ऑफ कंपनीज आज मुंबई की सर्वाधिक विकसित, आधुनिक एवं भरोसेमंद डेवलपर्स है। इसने 72 से अधिक प्राजेक्ट पूरे किए है, जो मुंबई, नाशिक और लोनावला में सबसे उत्कृष्ट स्थानों पर फैले हुए है। संघवी ग्रुप प्रोजेक्ट का हॉलमार्क सुप्रीम क्वालिटी, पर्यावरणीय चेतना, समयबद्व डिलिवरी और सभी लेन-देन में पारदर्शिता है। Sushmita Sen Swati Mahadik, Sushmita Sen & Mr. Ramesh Sanghvi ➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. ➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. ➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #Sushmita Sen #Logo Launch #Sanghavi Group Company हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article