Advertisment

‘द ड्रामा कंपनी’ के शो पर अपनी फिल्म ‘भूमि’ को प्रमोट करने पहुंची फिल्म की पूरी कास्ट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘द ड्रामा कंपनी’ के शो पर अपनी फिल्म ‘भूमि’ को प्रमोट करने पहुंची फिल्म की पूरी कास्ट

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ पर अपनी आने वाली फिल्म ‘भूमि’ को प्रमोट करने पहुंचे संजय दत्त, अदिति राव हैदरी, शरद केलकर और ओमंग कुमार। इस फिल्म से संजय दत्त बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे है। यहाँ उन्होंने अपनी पूरी कास्ट और शो की कास्ट के साथ खूब मस्ती की। शो के इस एपिसोड की मेजबानी रोनित रॉय ने की। इसके अलावा सुपर डांसर के बच्चों ने संजय दत्त को एक खूबसूरत नृत्य के साथ विशेष श्रद्धांजलि दी जबकि अली असगर को ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर नृत्य करते देखा गया था, इस एपिसोड ने एक महाकाव्य मोड़ तब लिया, जब भूमि स्टार कास्ट कौन बनेगा अरबपति के खेल के लिए हॉट सीट पर बैठ गए। आपको बता दें की संजय दत्त की यह खास फिल्म पिता और पुत्री के मजबूत रिश्ते की कहानी को दर्शाती है जो 22 सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है और साथ ही देखना न भूलियेगा ‘द ड्रामा कंपनी’ का यह खास एपिसोड हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन।

publive-image Sanjay Dutt dances with Super Dancer kidspublive-image The Cast of Bhoomi on the set of The Drama Companypublive-image The Cast of Bhoomi play Kaun Banega Arabpati on The Drama Companypublive-image Sanket Bhonsle, Ali Asgar, Sanjay Duttpublive-image Krushna Abhishek, Sanjay Dutt, Sharad Kelkar, Aditi Rao Hydari, Omung Kumar
Advertisment
Latest Stories