Advertisment

गजेंद्र चौहान के हाथो संजय भूषण पटियाला को महाराष्ट्र प्रेस्टीजियस रत्न अवार्ड मिला

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
गजेंद्र चौहान के हाथो संजय भूषण पटियाला को महाराष्ट्र प्रेस्टीजियस रत्न अवार्ड मिला

आप की आवाज फाउंडेशन के द्वार आज मुंबई के बांद्रा इस्थित बांद्रा स्थित रंगशारदा नाट्य ऑडिटोरियम में महाराष्ट्र प्रेस्टीजियस रत्न अवार्ड से भोजपुरी फिल्म पी आर ओ संजय भूषण पटियाला को अभिनेता गजेंद्र चौहान के हाथो बेस्ट पी आर ओ का अवार्ड दिया गया! इस औसर पर दिलीप सेन, अली खान, सुनील पाल, दिव्या दत्ता, मुन्ना दुबे, हितेश्वर, टीना घई, एम पी मिश्रा, दीपू श्रीवास्तव, अरुण बक्शी और अंजन गोस्वामी उपस्थित थे!

Advertisment

गजेंद्र चौहान के हाथो संजय भूषण पटियाला को महाराष्ट्र प्रेस्टीजियस रत्न अवार्ड मिला

फिल्म पी आर ओ संजय भूषण पटियाला ने बताया की आप की आवाज फाउंडेशन के आयोजक अंजन गोस्वामी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ जो मुझे महाराष्ट्र प्रेस्टीजियस रत्न अवार्ड दिए! अंजन गोस्वामी यह अवार्ड शो 12 साल से लगातार मुंबई में करा रहे है! आप की आवाज फाउंडेशन के अंजन गोस्वामी  की तरफ से गरीब लड़के और लड़कियों की शादी कराई जाती है और हर शॉल लगभग  20000 बच्चों को नोट बुक बाँटा जाता है साथ ही अलग-अलग जगहों पर मेडिकल कैंप लगा कर गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज किया जाता है!

Advertisment
Latest Stories