/mayapuri/media/post_banners/e16bab876b2253257f6993f780dac86a8e4e7a3c3aac017bfd993363fba6690f.jpg)
‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ द्वारा शुरू की गई फिल्मों की तिग्मांशु धुलिया की सीरीज की तीसरी किस्त थ्रिलर ड्रामा ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ के साथ प्रसिद्ध फिल्मकार राहुल मित्रा धमाकेदार तरीके से वापस आ गए हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इसके कलाकारों संजय दत्त, चित्रांगदा सिंह, जिमी शेरगिल, माही गिल के साथ निर्माता राहुल मित्रा और निर्देशक तिग्मांशु धुलिया नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया स्थित पीवीआर पहुंचे।
इस फिल्म की खासियत गैंगस्टर शैली में संजय दत्त की दमदार वापसी है। मीडिया के साथ बात करते हुए संजय ने कहा, ‘यह राजस्थान पर आधारित फिल्म है। मैंने अपने अब तक के करियर में इस तरह की गैंगस्टर शैली की फिल्म में कभी काम नहीं किया और कभी ऐसा गैंगस्टर का रोल भी प्ले नहीं किया। इसलिए यह पहली बार है, जब मैं एक शिक्षित गैंगस्टर की भूमिका निभा रहा हूं, जो मेरे लिए भी अलग ही अनुभव है।’ उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में गैंगस्टर एक ऐसा आदमी है, जो अपने परिवार के साथ नहीं रहता है, लेकिन वह अपने प्यार के लिए लड़ने की खातिर वापस आ जाता है।’
दूसरी तरफ फिल्म के निर्माता राहुल मित्रा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ का सही मायने में फ्रेंचाइजी है। फिल्म की कहानी बेहतरीन है और इस फिल्म की सभी तीन सीरीज प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से आपस में जुड़ी हैं। यही वजह है कि जहां फिल्म का एक सीरीज समाप्त होता है, वहीं से दूसरी सीरीज की शुरुआत हो जाती है। इसीलिए हमने सभी तीन सीरीज को उचित तरीके से पेश किया है। यदि इस फिल्म को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है, तो हम निश्चित रूप से एक नई सीरीज के साथ भी भविष्य में आ सकते हैं।’
जेएआर पिक्चर्स के बैनर के तहत विशेष रुप से प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में संजय दत्त, जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह और सोहा अली खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 27 जुलाई 2018 को रिलीज होनेवाली है।
Mahie Gill
Jimmy Sheirgill
Chitrangada Singh
Tigmanshu Dhulia
Rahul Mitra, Chitrangada Singh, Sanjay Dutt
Jimmy Sheirgill, Tigmanshu Dhulia, Mahie Gill, Rahul Mitra, Chitrangada Singh, Sanjay Dutt
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)