/mayapuri/media/post_banners/624662758cfbc2dc35b4ee1c327e0d179ef01b8d8356e675d42a3936e7b21eab.jpg)
अपने काम को मेहनत और लगन से करना और उसमें पूरी तरह से डूब जाना आपको शिखर पर ले जाता है और मैंने भी वही किया, जो किरदार मिला उसे पूरी शिद्दत से निभाया चाहे वह हीरो का हो, विलन का या कोई करैक्टर और आप सबको देखकर मुझे अपने पुराने दिन याद आ रहे है की मुझे भी सवाल पूछने की और जानने की जिज्ञासा रहती थी। इसीलिए मैं आपसे कहना चाहूंगा की आपका भी वक़्त आएगा और ज़रूर आएगा आपको उस वक़्त का सही इस्तेमाल करना है,यह कहना था राजा, सिर्फ तुम, शानदार, शक्ति, औज़ार और हाल ही में एक वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाने वाले संजय कपूर का जो एशियन एकडेमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न के सौवें बैच की ओपनिंग के लिए मारवाह स्टूडियो आये।
इस अवसर पर संस्थान के सीईओ अक्षय मारवाह और मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने संजय कपूर का भव्य स्वागत किया। संदीप मारवाह ने कहा की आज हम एक और नया रिकॉर्ड बना रहे है सौवें बैच का और हम सबमें आज भी वही ऊर्जा और जोश है जो पहले बैच की ओपेनिंग में था। 25 वर्षों में हमने नयी तकनीक नया ज्ञान अर्जित किया है और उसे बांटा भी है। अक्षय मारवाह ने कहा की सभी छात्रों को मेरी तरफ से यही शुभकामना है की आप अपना और संस्थान का नाम ऊँचा करे। इस अवसर पर छात्रों ने संजय कपूर से उनकी फिल्मों और उनके बारे में 100 से अधिक सवालों की झड़ी लगा दी जिसके उन्होंने जवाब दिए।
Sandeep Marwah, Sanjay Kapoor
Sanjay Kapoor, Sandeep Marwah
Akshay Marwah, Sanjay Kapoor, Sandeep Marwah
Akshay Marwah, Sanjay Kapoor, Sandeep Marwah
Sandeep Marwah, Sanjay Kapoor
Sandeep Marwah, Sanjay Kapoor
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)