Advertisment

इन्हें मिला महानगर ग्लोबल एक्सिलेंस अवॉर्ड 2017

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इन्हें मिला महानगर ग्लोबल एक्सिलेंस अवॉर्ड 2017

समाचार पत्र महानगर मेल द्वारा आयोजित ग्लोबल अचीवर अवॉर्ड के कार्यक्रम में दिल्ली और मुंबई से प्रकाशित समाचार पत्र महानगर मेल के प्रधान संपादक श्री रणवीर गहलौत ने एलान किया था कि हमारा अगला महानगर पुरस्कार समारोह मुंबई में होगा और सिर्फ तीन महीने में ही उन्होंने अपना वादा सच कर दिखाया। 31 अक्टूबर को 'महानगर ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड' का आयोजन मुंबई के विख्यात कार्यक्रम स्थल 'द क्लब' में किया गया।

इस कार्यक्रम में फिल्म, चिकित्सा, शिक्षा, मीडिया और समाजसेवा से जुड़े कुल 23 लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को गेस्ट ऑफ ऑनर से महानगर मेल के प्रधान संपादक श्री रणवीर गहलौत एवं मशहूर फिल्म निर्माता-वितरक श्री बलदेव सिंह ने सम्मानित किया।

फ़िल्मी सितारों के बीच मायापुरी के बॉलीवुड फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे और श्याम शर्मा का सम्मान हुआ इसके बाद पुरस्कारों को देने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम में टीवी व फिल्म अभिनेता श्री दिनेश मेहता, रंगमंच और फिल्मों से जुडी कीर्ति अदरकर, मिस इंडिया (बेस्ट स्माइल) एवं अभिनेत्री ऐंजल तेतरवे, हरियाणवी फिल्म दबंग छोरा में लीड रोल निभाने वाले राज चौहान, फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सिनेमेटोग्राफर श्री अतुल मेढुलकर, फिल्म इंडस्ट्री की मानी जानी कोरियोग्राफर हबीबा रहमान, वरिष्ठ अभिनेत्री सोनिका गिल, फिल्म अभिनेत्री और देश में अब तक आठ सौ से ज्यादा नृत्य कार्यक्रम पेश कर चुकीं नीलंजना भट्टाचार्य,न्यायलय में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कोर्ट रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आंदोलन छेड़ने वाले मुंबई हाईकोर्ट के प्रसिद्ध वकील श्री नीलेश ओझा, फिल्म और टीवी में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली अभिनेत्री मुस्कान सैयद,शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले श्री जॉफ लयोनेल जोनाथन, टीवी अभिनेत्री संगीता वर्धन, पंजाब ग्लोबल फेडरेशन के वाइस प्रेजिडेंट श्री परविंदर सिंह चंडोक,वरिष्ठ फिल्म अभिनेता तेज सप्रू, बहुमुखी प्रतिभा के धनी अरुण कुमार कमल, फिल्म अभिनेत्री साहिला चड्ढा, मायापुरी मैगजीन के वरिष्ठ पत्रकार श्री श्याम शर्मा, जाने-माने पीआरओ एवं सेंसर बोर्ड के सदस्य श्री कैलास मासूम,  डॉ जयश्री रामचंद्रन नायर, फिल्म्स टुडे के संपादक वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव और दुनिया के सबसे छोटे जादूगर छह वर्षीय स्वारंग प्रीतम रणदीव को महानगर ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए विशेष दृष्टि समाचार पत्र के संपादक श्री कलीराम तोमर, 'भाभी जी घर पर हैं' की अम्माजी (शोमा राठौर), अभिनेता संदेश गौर, अभिनेत्री प्रियन्का चौहान, मॉडल दलजीत कौर, अभिनेत्री नेहा बंसल, गुरप्रदीत कौर चड्डा, अभिनेत्री संगीता वर्धन, अभिनेता शहज़ाद खान, मशहूर गजल गायक गुलाम अब्बास खान को विशिष्ट अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम बाबा वडभाग सिंह जी रूहानी मिशन द्वारा प्रायोजित किया गया था। इस मौके पर महानगर मेल के प्रधान संपादक श्री रणवीर गहलौत व और बीसीआर न्यूज के संपादक श्री अजय शास्त्री ने बाबा वडभाग सिंह जी रूहानी मिशन के अध्यक्ष व सेवादार सरदार बलदेव सिंह बेदी जी को स्मृति चिन्ह देकर और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए फिल्म निर्माता-वितरक बलदेव सिंह बेदी ने कहा कि आज महानगर मेल फिल्मी दुनिया का चहेता अखबार बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सफल आयोजन के बाद मायानगरी मुंबई में कामयाबी के साथ अवॉर्ड समारोह का आयोजन यह बताता है कि महानगर मेल का भविष्य उज्वल है। श्री बेदी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के समाज के विभिन्न तबकों से एक्सीलेंस अवार्ड के लिए लोगों का चयन काबिले तारीफ है। श्री बेदी ने समाचार पत्र के उज्वल भविष्य की कामना की।  बॉलीवुड की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी 'बिगशॉट इवेंट्स' द्वारा इस कार्यक्रम को मैनेज किया गया था।

publive-image Shehzad Khanpublive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Saroj Khanpublive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Saroj Khanpublive-image Saroj Khanpublive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Saroj Khanpublive-image Shyam Sharmapublive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Shyam Sharmapublive-image Ramakant Mundepublive-image Ramakant Mundepublive-image Mahanagar Global Achievers Award 2017publive-image Shehzad Khanpublive-image Shehzad Khan
Advertisment
Latest Stories