आज दिल्ली में हुई फिल्म ‘सन 84 जस्टिस’ की स्क्रीनिंग By Mayapuri Desk 31 Oct 2021 | एडिट 31 Oct 2021 23:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर संदीप कुमार राणा की द्विभाषी निर्देशन वाली फिल्म ‘सन 84 जस्टिस’ एक ऐसी फिल्म है जो 1984 में पूर्व प्रधान मंत्री लेफ्टिनेंट इंदिरा गांधी की हत्या के बाद परेशान सिख परिवारों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। 2019 में प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया गया था। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया और अब, यह भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सन 84 जस्टिस 78 मिनट लंबी हिंदी-पंजाबी फिल्म है जो एक ऐसे परिवार की कहानी है जो अपने जीवन यापन के लिए चावल बेचता है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि श्री इकबाल सिंह लालपुरा अध्यक्ष (भारतीय अल्पसंख्यक आयोग) भारत सरकार नई दिल्ली सम्मानित अतिथि: श्री अजय चौटाला अध्यक्ष जेजेपी पार्टी हरियाणा श्रीमती ममता शर्मा अध्यक्ष महिला विंग भाजपा श्री मंजीत सिंह जीके डीएसजीएमएस के पूर्व अध्यक्ष और जागो पार्टी के अध्यक्ष श्रीमती डेनिएला सेज़ोनो - रोमानियाई एम्बेसडर श्री एच एस फुल्का सीनियर अड्वोकेट और सभी दंगा पीड़ितों (सिखों) के लिए नि:शुल्क मामले लड़ रहे हैं श्री राणा सोढ़ी पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री जसविंदर सिंह जॉली, चीफ ऑफ लीगल, डीएसजीएमसी #film san 84 justice #san 84 justice #san 84 justice screening हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article