New Update
/mayapuri/media/post_banners/8aabfa10d53427c6b1d4771a808a82b4cf4896b3cb3c88fefb302dc1c18efcce.jpg)
मुंबई के मरीन ड्राइव में शनिवार को 2 युवक डूब गए. समुद्र में उठे हाई टाइड के चलते दोनों युवक इसके चपेट में आ गए. जब एक डूब रहा था तो दूसरे ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी समुद्र में डूब गए. फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. शनिवार को समुद्र में बहुत तेज ज्वारभाटा आ गया था. जिसकी वजह से दोनों युवक चपेट में आकर डूब गए.
मरीन ड्राइव में डूबे दो युवक में से एक को निकाला गया. हालत खराब होने पर उसे अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक की तलाश की जा रही है. सर्च ऑपरेशन जारी है. मुंबई में भारी बारिश की वजह से मुंबईकरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से कई हादसे हो रहे हैं. जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई है.
Marine drive
Marine drive
Marine drive
Marine driveLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)