Advertisment

वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को मिला 'राष्ट्रीय सेवा सम्मान' अवार्ड

वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को मिला 'राष्ट्रीय सेवा सम्मान' अवार्ड
New Update

मालाबार हिल, वालकेश्वर रोड मुम्बई स्थित राज भवन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा सम्मान समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार/ अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह  कोश्यारी ने 'राष्ट्रीय सेवा सम्मान' अवार्ड दे कर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र 'गऊ भारत भारती' के संपादक व गो रक्षक सेवा ट्रस्ट (मुम्बई) के संचालक संजय अमान के द्वारा किया गया था।

publive-image

विदित हो कि बॉलीवुड के चर्चित फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय ने अपना करियर 1981 में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जमशेदपुर (झारखंड) से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र 'उदित वाणी' से किया था। 80 के दशक से वर्तमान समय तक  बतौर फिल्म पत्रकार बॉलीवुड में सक्रियता जारी है । हजारीबाग (झारखंड) बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर 1992 से वकालत के पेशे में क्रियाशील काली दास पाण्डेय को यह सम्मान फिल्म पत्रकारिता व वकालत  के पेशे में रह कर समाज के प्रति निष्ठापूर्वक किये गए कार्यों का आकलन करने के पश्चात दिया गया है।

publive-image

प्रस्तुति: राज दीप पाण्डेय

#Kali Das Pandey #National Service Award
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe