/mayapuri/media/post_banners/b3ae0f2698aeda59f3eccf6c443552ac44095a0279895cded497b9444482e51f.jpg)
बीते रोज़ शाहरुख खान ने ‘स्पार्क अ चेंज’ फाउंडेशन के बच्चों के साथ चिल्ड्रन्स डे मनाया। इस मौके पर शाहरुख ने एक एनजीओ के कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ अपनी लाइफ का बेस्ट मोमेंट इंजॉय किया। यहां उन्होंने अपनी फिल्म 'दिलवाले' के 'टुकूर-टुकूर' गाने पर बच्चों के साथ डांस भी किया। हालांकि ये बच्चे शाहरुख के फिल्म सेट पर शूटिंग के दौरान पहुंच गए थे। उन्होंने चिल्ड्रन्स डे पर बच्चों के साथ
केक काटा केक काटने के बाद बच्चों ने शाहरुख के चेहरे पर केक लगाया जिसकी प्यारी सी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'यह मेरा केक था और इसे मैंने भी खाया ... # चिल्ड्रन्स डे' शाहरुख ने इस स्पेशल मोमेंट को शेयर करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो भी डाला। जिसमें वह बच्चों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें उन्होंने कैप्शन में अपने बचपन को
फिर से जीने की बात लिखते हुए, बच्चों के द्वारा कुछ नए डांस स्टेप सिखाने की भी बात कही। इसके साथ ही शाहरुख इन फोटोज में बच्चों के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं, वहीं बच्चे भी अपने फेवरेट मेगास्टार के साथ काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
Shah Rukh Khan
Happy Children's Day
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)