स्टार इंडिया ने मनोरंजन की पारंपरिकता को चुनौती देते हुये और नई सोच से प्रेरित होकर एक नये शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच‘ की पेशकश की है। इस शो का प्रसारण स्टार प्लस पर किया जायेगा और इसे होस्ट करेंगे शाहरूख खान। स्टार प्लस का टेड के साथ यह गठबंधन वैश्विक स्तर पर अपनी तरह का पहला सहयोग है। इसके माध्यम से आइडियाज की परिवर्तनकारी शक्ति को देश भर के दर्शकों के लिये आसानी से सुलभ बनाया जायेगा। गौरतलब है कि टेड दमदार आइडियाज को सामने लाने और उसे फैलाने के लिये एक मशहूर वैश्विक मंच है। ये आइडियाज दर्शकों के दुनिया को देखने के नजरिये को बदलने की ताकत रखते हैं। स्टार इंडिया के चेयरमैन एवं सीईओ श्री उदय शंकर, श्री शाहरूख खान और टेड के हेड श्री क्रिस एंडरसन ने आज मुंबई में मीडिया को संबोधित किया और इस शो से जुड़े अपने विचारों को साझा किया।
करोड़ों लोगों को प्रेरित करेगा ये शो
‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’, टेड की प्रमुख नेटवर्क के साथ पहली साझीदारी है। इस साझीदारी के तहत ओरिजनल ‘टेड टॉक्स’ की टेलीविजन सीरीज का निर्माण अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में किया जा रहा है। इस शो में भारतीय मूल के कुछ इनोवेटर्स और विचारक इस मंच पर उपस्थित होंगे, जिसकी मेज़बानी शाहरुख खान कर रहे हैं। इस शो में प्रखर वक्ताओं, विचारकों और काम करने वाले लोगों का मिला-जुला स्वरूप होगा जिन्होंने मानदंडों पर सवाल उठाये हैं और वे ऐसे विचारों के साथ सामने आये हैं, जिनमें करोड़ों लोगों को प्रेरित करने की ताकत है। ये सभी विचार उनके अपने व्यक्तिगत विश्वास और स्वप्रेरणा से जन्मे हैं, जो भारतीयों की प्रतिभा को साबित करते हैं। इस शो ने जीवन के हर क्षेत्र से वैज्ञानिकों, लेखकों, विचारकों, उद्यमियों और कलाकारों को बोलने का मंच प्रदान किया है। उनके विचार स्टार प्लस की असाधारण पहुंच के साथ भारत के हर घर में पहुंचेंगे। इसे स्टार के ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।
'ज्ञान के लिए लोगों का जुनून होगा पूरा'
श्री उदय शंकर, चेयरमैन और सीईओ, स्टार इंडिया ने कहा, ‘‘स्टार में हमारा हमेशा से विश्वास रहा है कि प्रसारित होने वाले कंटेट में हमेशा बदलाव होते रहने चाहिएं। मैं टेड का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मुझे लगता है कि उनके इन आइडियाज या विचारों को भारतीयों तक उनकी पसंद की भाषा में पहुंचाया जाना चाहिये। टेलीविजन द्वारा हर तरह के कार्यक्रमों की पेशकश की जानी चाहिये, जिसमें न सिर्फ पारंपरिक मनोरंजन शामिल हो, बल्कि ऐसे कंटेंट भी हों, जो ज्ञान के लिये लोगों के जुनून को पूरा कर पायें। जिनसे जिज्ञासा उत्पन्न होती हो और जो लोगों को प्रेरित करते हैं।‘‘
इस शो का होस्ट बनना गर्व की बात- शाहरुख
इस शो के मेज़बान शाहरुख खान ने कहा, ‘‘इस शो को होस्ट करना मेरे लिये बड़े ही गर्व की बात है। जब स्टार इंडिया और टेड जैसे दो दिग्गज एक साथ आयेंगे तो हमें पूरी उम्मीद है कि हम करोड़ों लोगों की कल्पनाओं को प्रेरित कर पायेंगे। देशभर में लोगों के घरों के लिविंग रूम में हम विचारों की ताकत लेकर आ रहे हैं और खासतौर से उसे देश के युवाओं तक पहुंचायेंगे। ये वाकई में बहुत रोमांचक है। मैं चाहता हूं कि हमारे देश के युवा नये आइडियाज के बारे में सोचने के लिये प्रेरित हों। सरल और अनूठे आइडियाज, जिसमें दमखम हो। ऐसे आइडियाज, जो जिंदगी बदल सकें।’’
'ज्ञान की भूख बढ़ाते नजर आयेंगे'
टेड के हेड, श्री क्रिस एंडरसन ने कहा, ‘‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ दुनियाभर के लोगों के दिमाग में चल रही नई सोच को लाने के टेड के मौजूदा प्रयासों में एक अप्रत्याशित कदम है। इस शो में दुनियाभर में लोगों के पसंदीदा शाहरुख खान और बड़े स्तर पर अपनी पहुंच रखने वाले स्टार प्लस के साथ, प्रभावशाली विचारक ज्ञान की भूख बढ़ाते नजर आयेंगे। हमारे पास लाखों लोगों को सशक्त बनाने का एक वास्तविक शॉट है, जिसे प्रेरणादाई वक्ता ला सकते हैं। इस साझीदारी से हम बेहद खुश हैं। स्टार टीम और शाहरुख खान ने टेलीविजन को दिलचस्प बना दिया है, जो टेड के मंच को एक बिलकुल ही नई दुनिया में लेकर जायेगा।’’