New Update
/mayapuri/media/post_banners/89f2113cbf71099dae2866316ac38ca90af9037897a93f9a506459d18d3a470a.jpg)
बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान मल्टी-ग्लोबल अवार्ड-विजेता अभियान #BeMyGuest को आज सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगा। शाहरुख खान ने कुछ समय पहले ही #BeMyGuest की शूटिंग की। #BeMyGuest कैंपेन को भारतीय फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने शूट किया। शाहरुख खान के दुनिया भर के फैन्स उनके हर कदम को फॉलो करते हैं। अब वो दुबई में अपनी एक्साइटिंग यात्रा को स्टाइल के साथ जारी रखेंगे जिसे शाहरूख खान अपना दूसरा घर मानते हैंदुबई टुरिज्म का लक्ष्य है कि दुबई को एक मस्ट पर्यटन स्थल बनाया जाये यही नही शाहरूख खान खुद भी दुबई आकर काफी खुश हैं और उन्होंने कहा कि #BeMyGuest कैंपेन के सीक्वल की शूटिंग कर वो वाकई बेहद खुश महसूस करते है।
Latest Stories