/mayapuri/media/post_banners/9453fa7fe355cfe3a80fe3d731aa00ca27c0da39940b0946cc39d0a274f3399c.jpg)
शाहरुख़ और अनुष्का अपने आने वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल को हर अनोखे तरीके से प्रमोट करते नजर आ रहे है. बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ीयों में से एक शाहरुख़ और अनुष्का की जोड़ी आ पहुंची टेलीविजन की लोकप्रिय जोड़ी कार्तिक और नायरा के घर जी हाँ स्टार प्लस ने अपने मुख्य शो 'ये रिश्ता कहलाता है' पर ‘जब हैरी मेट सेजल’ को प्रमोट करने पहुंचे है. जहाँ कार्तिक (मोहसिंन खान) और नायर (शिवंगी जोशी) शाहरुख़ यानि हैरी को अनुष्का यानि सेजल के लिए परफेक्ट रिंग ढूढने में मदद करेंगे वो भी अपने शहर के लोकप्रिय आभूषण डिजाइनर से।
मोहसिन कहते हैं, 'शाहरुख के साथ स्क्रीन को साझा करना एक सपने के सच होने जैसा है। उनकी सबसे बड़ी तारीफ यह थी कि वे जानते हैं कि हमारे जोड़ी टीवी पर कितनी लोकप्रिय हैं।'
शिवंगी कहती हैं, 'शाहरुख-अनुष्का दोनों शूटिंग के दौरान काफी फ्रेंडली थे। मैं शाहरुख को देखकर स्टारस्ट्राक हूं और जब सेट पर पहुंचे, तो उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया। ' तो मिस मत कीजियेगा यह रिश्ता क्या कहलाता है का ये इंटरेस्टिंग एपिसोड।
/mayapuri/media/post_attachments/569512bc9fe37a28fcbbb3b897881da6d193f4bb32c2ac57ca89dd73865cd625.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5aad427fdd85a58f63405b1840ac23aabdbf3390c28c65bcb45e8054d41d06db.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8350ad613582054b56c9cc3111161164a47c9f260579eb48aa91440b03260ceb.jpg)