Advertisment

डांस प्लस के शो में ‘जब हैरी मेट सेजल’ को प्रमोट करने पहुंचे शाहरुख़

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
डांस प्लस के शो में ‘जब हैरी मेट सेजल’ को प्रमोट करने पहुंचे शाहरुख़

स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो डांस प्लस सीजन 3 को शुरू अभी कुछ ही वक़्त हुआ लेकिन इस शो ने वाक्य में अपना एक लेवल अप दिखा दिया है। हैरतअंगेज और कमाल के प्रतियोगी इस शो में अपने डांस का एक लेवल अप दिखाने में कामयाब हुए है। इस हफ्ते इस शो पर मेहमान बनकर आने वाले है किंग ऑफ़ रोमांस शाहरुख़ खान जो अपनी आने वाली फिल्म को 'जब हैरी मेट सेजल' को प्रमोट करने पहुंचे उनके साथ इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली भी उनके साथ पहुंचे। इस शो पर शाहरुख़ खान की बहुचर्चित फिल्मों जैसे कुछ कुछ होता है, डी.डी.एल.जे, दिल तो पागल है, दिलवाले के गानों से उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। शो के सभी जजेस रेमो डिसूजा, शक्ति मोहन, धर्मेश और पुनित के साथ शाहरुख खान ने जमकर डांस और खूब मस्ती की। स्टेज पर शाहरुख़ ने अपना आइकोनिक स्टेप भी किया साथ ही शाहरुख़ ने इस शो पर एक कंटेस्टेंट को गले लगाकर उनकी ख्वाहिश को पूरा किया। जजेस के पड़ोसी और इस शो के एंकर राघव ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और पंच लाइन्स से सबका मनोरंजन किया। शाहरुख ने कहा, 'मैं रेमो का आभारी हूँ की वो हमरे देश के लोगों में छिपे टैलेंट को अपने शो पर लेकर आते है प्रत्येक प्रतियोगी ने मुझे अपने डांस और स्टंट्स से काफी आश्चर्यचकित किया है। मैं अपनी फिल्मों के लिए प्रत्येक डांसर से डांस लेसंस लेना चाहता हूँ ताकि में उन्हें अपने फिल्मों में कर सकूँ। मैं इन प्रदर्शनों को देखने के लिए सम्मानित हूं और वास्तव में इस सब को एक दिन विश्व प्रसिद्ध देखना चाहता हूं। ' आपको बता दंस की बहुत जल्द शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा कि फिल्म “जब हैरी मेट सेजल” रिलीज़ होने वाली है और शाहरुख़ खान इस फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी है।

Advertisment
publive-image Dharmesh Sir, Remo D'souza, Shahrukh Khan, Shakti Mohan, Punit Pathakpublive-image Remo D'souza, Imtiaz Ali, Shah Rukh Khanpublive-image Shah Rukh does his iconic step on the sets of Dance Plus Season 3publive-image Punit Pathak, Raghav Juyal, Imtiaz Ali, Shahrukh Khan, Shakti Mohan, Remo D'souza, Dharmesh Sirpublive-image Remo D'souza, Shah Rukh Khanpublive-image Remo D'souza, Shah Rukh Khanpublive-image Punit Pathak, Raghav Juyal, Imtiaz Ali, Shahrukh Khan, Remo D'souza,publive-image Shah Rukh Khan with a contestantpublive-image Shah Rukh Khan with a contestantpublive-image Shah Rukh Khan with a contestantpublive-image Shah Rukh Khan with contestantspublive-image Shah Rukh Khan with contestantspublive-image Raghav juyal, Shah Rukh Khanpublive-image Remo D'souza, Shah Rukh Khanpublive-image Remo D'souza, Shah Rukh Khan, Imtiaz Alipublive-image Remo D'souza, Shah Rukh Khan, Shakti Mohanpublive-image Shah Rukh Khan's grand entry on the show - Dance Plus Season 3publive-image Shah Rukh Khan's grand entry on the show - Dance Plus Season 3
Advertisment
Latest Stories