Advertisment

वेटरन एक्टर चंद्रशेखर ने मनाया अपना 95 वां जन्मदिन कई सितारे हुए शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
वेटरन एक्टर चंद्रशेखर ने मनाया अपना 95 वां जन्मदिन कई सितारे हुए शामिल

बॉलीवुड के गुज़रे जमाने के एक्टर चंद्रशेखर अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार अभिनय के लिए जाने जाते रहे है। उनके 95 वें जन्मदिन के अवसर पर उनके बेटे अशोक शेखर ने एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें उनके परिवार के सदयों के साथ उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड के कुछ सितारे और मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे। जिनमे श्याम श्रॉफ (श्रृंगार फिल्म), शक्ति अरोड़ा, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, सुभाष काबरा, उदय दहिया, विकास कौशिक, एडवोकेट गाँधी, पुनीत खरे (मयूरी मीडिया वर्क्स), सतीश अग्रवाल (डीएसए बॉलीवुड चैनल), आरती गुप्ता, पूजा पाठक, सुरेंदर यादव, महावीर मेहता, आशा मेहता धरमपाल सेवकरण सिंह, ज्योति वेंकटेश, रोंनी, आशुतोष (न्यूज़ 24), राजेंद्र माने (न्यूज़ पेपर मुंबई संध्या) रमाकांत मुंडे (फोटोग्राफर) ताम्बे और अन्य सितारे शामिल हुए।

publive-image Chandrashekhar, Shyam Shroffpublive-image Shakti Arora, Ehsaan Qureshi, Sunil Pal, Chandrashekar,publive-image Chandrashekhar, Sunil Pal, Shakti Arora, Ehsaan Qureshipublive-image Chandrashekhar, Sunil Pal, Shakti Arora, Ehsaan Qureshi

Advertisment
Latest Stories