
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने कल अपना 53वां बर्थडे मनाया। इसके साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म जीरो का भी ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख काफी मस्ती के मूड में नजर आए। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आईं। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। जीरो के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। इसमें अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी शाहरुख के साथ फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं।
Anushka Sharma, Shah Rukh Khan, Katrina Kaif, Anand L Raiशाहरुख ने मीडिया से बातचीत की
इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर शाहरुख के फैन्स में काफी एक्साइटमेंट थी। ट्रेलर लॉन्च के समय शाहरुख ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान तीनों स्टार्स शाहरुख, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ आनंद एल राय मौजूद थे। शाहरुख ने इस दौरान काफी मस्ती की, लेकिन फिर अचानक वो अपनी सीट से खड़े हो गए।
Anushka Sharma, Katrina Kaifशाहरुख फिर खड़े होकर कैटरीना की सीट के पास गए और उनसे उनकी पहनी हुई जैकेट मांगी। कैटरीना पहले समझ नहीं पाईं और वो शाहरुख को थोड़ा चौंक कर देखने लगीं। लेकिन फिर शाहरुख ने कैटरीना से वो जैकेट ली और अपनी सीट पर बैठ गए। सीट पर बैठने के बाद शाहरुख कहते हैं, 'खूबसूरती छुपी रह ऐसे अच्छा थोड़ी लगता है।'
Anand L Rai, Katrina Kaif, Shah Rukh Khan, Anushka Sharmaशाहरुख की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी हंसने लगे। वैसे ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरुख काफी एंजॉय वाले मूड़ में थे और होंगे भी क्यों नहीं आज उनके लिए दिन ही बहुत खास था। एक तो उनका बर्थडे और इसी मौके पर रिलीज हुआ 'जीरो' का ट्रेलर।
Anushka Sharma, Shah Rukh Khan, Katrina Kaif
Katrina Kaif, Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan, Anushka Sharma
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan, Anushka Sharma, Katrina Kaif, Anand L Rai
Anushka Sharma
Katrina Kaif
Shah Rukh Khan
Katrina Kaif
Shah Rukh Khan, Anushka Sharma
Anand L Rai, Katrina Kaif, Shah Rukh Khan, Anushka Sharma
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)