New Update
/mayapuri/media/post_banners/b6e04a3833659cdf3be479a23375a7781fb71b32dbdd42ded9bc2b1f12fb24ff.jpg)
भारतीय सेना के कैप्टेन विक्रम बत्रा के लाइफ बनने वाली बायोपिक ‘शेरशाह’ की शूटिंग आज से चंडीगढ़ में शुरू हुई। जिसका मुहुरुत शॉट लिया गया. फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाएंगे और उनके साथ इस फिल्म में कियारा अडवाणी नजर आएँगी। कैप्टन विक्रम बत्रा ने पाकिस्तानी सेना को कारगिल वॉर में कड़ी टक्कर दी थी।
Latest Stories