देश में पार्किशन्स रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इस रोग में मरीज के हाथ पैर में कठोरता आ जाती है। रोगी अवसाद में चले जाते है। इसके अलावा मरीज को कई अन्य समस्याएं भी घेर लेती हैं। ऐसे में इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से शामक दावर ने पार्किशंस डिसीज एंड मूवमेंट डिसॉर्डर सोसायटी के साथ मिलकर बांद्रा के रंगमंदिर ऑडिटोरियम में एक डांस परफॉर्म किया। इस अवसर पर पार्किशन्स के रोगी और उनके परिवार के सदस्य, आदि लोग मौजूद रहे। कोरियाग्राफर शामक दावर ने कहा कि मैं पार्किशंन्स सोसायटी के समर्थन में हमेशा हूं। इनके साथ डांस के लिए मैं उत्सुक हूं। नृत्य से मानसिक, शारीरिक और अध्यात्मिक रूप से सकारात्मक प्रभाव डालता है। आपको बता दें कि भारत में पार्किशन्स के तकरीबन10 लाख रोगी हैं।
शामक डावर ने पार्किशन्स रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया डांस परफॉर्म
New Update