Advertisment

सुपर डांसर चैप्टर 2 में फराह खान ने मनाया अपना जन्मदिन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सुपर डांसर चैप्टर 2 में फराह खान ने मनाया अपना जन्मदिन

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 के सेट पर उपस्थित हुई बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान। आपको बता दें की गीता माँ और फराह खान बचपन से दोस्त हैं और पहली बार किसी रियलिटी शो में एक साथ आयीं है। शो के परफॉरमेंस इतने शानदार है की शो के जज को यह सोचना पड़ता है की कैसे इन बच्चों की मेहनत को सराहा जाए। पिछले एपिसोड में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने दर्शकों के बीच सीढ़ीयों पर चढ़कर स्टैंडिंग ओवेशन दिया लेकिन परफॉरमेंस का स्तर इतना बढ़ गया कि उन्हें सेट पर उपलब्ध सबसे बड़ी सीढ़ी के लिए अनुरोध किया। आकाश थापा द्वारा एक आश्चर्यजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने सीढ़ी पर चढ़ कर स्टैंडिंग ओवेशन दिया। सभी प्रदर्शनों के बाद, फराह खान कुंदर ने अपने जन्मदिन को प्रतिभागी और सभी जजों और मेजबानों के साथ मनाया। तो देखना न भूलिए सुपर डांसर का यह खास एपिसोड शुक्र से शनिवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट पर।

publive-image Shilpa Shetty Kundra reaches to the top on the ladderpublive-image Shilpa Shetty Kundra reaches to the top on the ladderpublive-image Anurag Basu, Geeta Kapur, Farah Khan, Shilpa Shetty, Ritvik Dhanjani, Paritosh Tripathipublive-image Anurag Basu, Geeta Kapur, Farah Khan, Shilpa Shetty, Ritvik Dhanjani, Paritosh Tripathipublive-image Anurag Basu, Geeta Kapur, Farah Khan, Shilpa Shetty, Ritvik Dhanjani, Paritosh Tripathipublive-image Geeta Kapur, Farah Khan, Anurag Basu, Shilpa Shetty, Ritvik Dhanjani, Paritosh Tripathipublive-image Paritosh Tripathi, Anurag Basu, Shilpa Shetty, Farah Khan,, Geeta Kapur, Ritvik Dhanjanipublive-image Shilpa Shetty Kundra reaches to the top on the ladder
Advertisment
Latest Stories